Inkhabar Hindi News

बॉलीवुड के 7 वो ट्रेंडेज़ जो आपको देंगी 'सुपरस्टार' लुक

बॉलीवुड के 7 वो ट्रेंडेज़ जो आपको देंगी 'सुपरस्टार' लुक

बॉलीवुड का जादू सिर्फ फिल्मों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि फैशन में भी सबसे आगे रहता है. अगर आप भी फिल्मी सितारों जैसा स्टाइलिश लुक अपनाना चाहते हैं, तो ये सात चीजें आपके कलेक्शन में होना बैहद ही ज़रूरी है. 

सफेद चिकनकारी कुर्ती  चाहे 'रेखा' का क्लासिक लुक हो या 'सारा अली खान' का एयरपोर्ट लुक, एक सफेद चिकनकारी कुर्ती सादगी और एलिगेंस का सबसे बेहतरीन संगम देता है. 

 शिमरी और सेक्विन साड़ी मनीष मल्होत्रा स्टाइल की चमकती हुई साड़ियां बॉलीवुड पार्टियों में चार चांद लगा देती हैं.

ओवरसाइज्ड सनग्लासेस एयरपोर्ट लुक को बिना सनग्लासेस के पूरी तरह से अधूरा माना जाता है, बड़े फ्रेम वाले चश्मे न केवल धूप से बचाते हैं, बल्कि एक 'दीवा' वाइब देने का काम करते हैं.

डेनिम जैकेट 'कुछ कुछ होता है' से लेकर आज तक, डेनिम जैकेट कभी भी आउट ऑफ फैशन में नहीं है. 

भारी झुमके और चांदबाली बॉलीवुड हसीनाओं का एथनिक लुक बड़े और भारी झुमकों के बिना पूरा नहीं होता है. यह साधारण से कुर्ते को भी फेस्टिवल रेडी बनाने में मदद करते हैं. 

व्हाइट स्नीकर्स अब बॉलीवुड सिर्फ हील्स तक सीमित नहीं है. साड़ी हो या लहंगा, सफेद स्नीकर्स पहनना अब 'कंफर्ट और स्टाइल' का नया सिग्नेचर बन गया है.

लाल रंग की लिपस्टिक किसी भी सिंपल लुक में जान फूंकने के लिए बॉलीवुड का सबसे पुराना नुस्खा है 'बोल्ड रेड लिप्स'.

Read More