Inkhabar Hindi News

कियारा आडवाणी का साड़ी मैजिक, हर मौके के लिए बेस्ट हैं ये 6 ड्रेपिंग स्टाइल्स

कियारा आडवाणी का साड़ी मैजिक, हर मौके के लिए बेस्ट हैं ये 6 ड्रेपिंग स्टाइल्स

एक्ट्रेस कियारा आडवाणी का साड़ी कलेक्शन और उनके स्टाइल करने का तरीका आधुनिक और पारंपरिक फैशन का बेहतरीन मेल है.

आप बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा कियारा आडवाणी की तरह पारंपरिक साड़ी को आधुनिक लुक देने के लिए वाइब्रेंट नियॉन रंगों का चुनाव कर सकती हैं.

इसके साथ ही अपनी साड़ी को ग्लैमरस बनाने के लिए सिंपल ब्लाउज की जगह स्ट्रैपी या कोर्सेट स्टाइल ब्लाउज पहने की कोशिश करें. 

तो वहीं, साड़ी के साथ स्लीक बेल्ट का इस्तेमाल करें, यह न सिर्फ  कमर को डिफाइन करता है बल्कि एक इंडो-वेस्टर्न लुक भी देता है.

साड़ी को हाईलाइट करने के लिए भारी सेट के बजाय केवल स्टेटमेंट इयररिंग्स या चोकर का चुनाव करना सबसे बेहतरीन है.

 पार्टी वेयर लुक के लिए कियारा की तरह पूरी तरह से सीक्वेंस वाली साड़ियों को ही प्राथमिकता देने के बारे में सोचें.

साड़ी के साथ चेहरे को क्लीन लुक देने के लिए स्लीक बन या स्ट्रेट फिर ओपन हेयरस्टाइल अपनाएं. 

Read More