✕
Nov 27, 2025
Karishma-upadhyay
हार्ट के लिए किसी वरदान से कम नहीं ये 4 देसी ड्रिंक्स, फटाफट करें डाइट में शामिल!
हाई ब्लड प्रेशर और हार्ट अटैक का खतरा कम करने, साथ ही ब्लड फ्लो को सुधारने के लिए रोजाना ये 4 देसी ड्रिंक्स जरूर पीएं.
इसमें मौजूद कैटेचिन एंटीऑक्सीडेंट के रूप में काम करते हैं और बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद करते हैं.
ग्रीन टी-
बता दें कि रोजाना 2 से 3 कप ताजा ग्रीन टी पीने से कोरोनरी आर्टरी डिजीज का खतरा कम होता है और ब्लड फ्लो बेहतर बनता है.
इसमें मौजूद प्यून कैलिज और एंथोसायनिन धमनियों की सूजन और ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को कम करते हैं.
अनार का जूस-
ऐसे में रोजाना अनार का जूस पीने से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर और प्लाक की जमना स्लो होती है, साथ ही ये हेल्थ के लिए बेहतर होती है.
इसमें नाइट्रेट्स होते हैं जो शरीर में जाकर नाइट्रिक ऑक्साइड में बदल जाते हैं, साथ ही रक्त वाहिकाओं को फैलाते हैं.
चुकंदर का जूस-
बता दें कि रोजाना चुकंदर का जूस पीने से धमनियों की कठोरता कम होती है और ब्लड फ्लो भी काफी सुधरता है.
इसमें मौजूद करक्यूमिन सूजन और फैट को कम करता है, साथ ही धमनियों में ब्लड फ्लो बढ़ता है.
हल्दी वाला दूध-
ऐसे में रोजाना हल्दी वाला दूध पीने से ये प्लाक बनने के खतरे को कम करती है और करक्यूमिन के अवशोषण को बढ़ाती है.
Read More
हेल्थ के साथ स्वाद में भी लाजवाब, किडनी को हेल्दी रखने के लिए बेस्ट हैं ये 7 जड़ी बूटियां और मसाले!
अब घर पर बनाएं रेस्टोरेंट जैसा स्पाइसी और फ्लेवरफुल मंचाऊ सूप, इस रेसिपी से मिनटों में होगा तैयार!
ये हैं गुजरात में घूमने की 7 परफेक्ट जगहें, जल्द से जल्द बनाएं परिवार के साथ प्लान!
घर पर चाहिए बंगाली मिठाई का स्वाद? तो इस रेसिपी से झटपट बनाएं बंगाल का लाजवाब संदेश!