✕
Nov 29, 2025
Karishma-upadhyay
सर्दियों में रोजाना करें इस खट्टे फल का सेवन, सेहत को मिलेंगे ये 7 चमत्कारी फायदे!
दरअसल हम बात कर रहे हैं संतरे की, जिसे कुछ लोग खाना बेहद पसंद करते हैं, वहीं कुछ इसे देखना भी नहीं पसंद करते हैं.
ऐसे में आइए आज हम आपको बताते हैं कि सर्दियों में रोजाना संतरा खाने से सेहत को 7 कौन-कौन से चमत्कारी फायदे होते हैं.
विटामिन-सी का सबसे बड़ा स्रोत संतरा है और रोजाना इसका सेवन करने से रोग प्रतिरोधक क्षमता काफी मजबूत होती है.
इम्यूनिटी बढ़ाए-
संतरा में मौजूद विटामिन-सी कोलेजन बनाने में मदद करता है, जो झुर्रियों को कम करके त्वचा को प्राकृतिक चमक देता है.
त्वचा को चमकदार बनाए-
संतरा में मौजूद पोटेशियम और फाइबर ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करता है, साथ ही कोलेस्ट्रॉल को भी कम करता है.
हार्ट को हेल्दी रखे-
संतरा में मौजूद फाइबर कब्ज की समस्या को दूर करके पाचन तंत्र को बेहतर बनने में मदद करते हैं.
पेट के लिए फायदेमंद-
इसमें मौजूद विटामिन-ए और कैरोटीनॉयड, आंखों की रोशनी बढ़ाकर मोतियाबिंद से बचाते हैं.
आंखों की रोशनी बढ़ाए-
साइट्रेट का एक अच्छा स्रोत संतरा है, जो किडनी में पथरी बनने से रोकने में काफी मदद करता है.
पथरी से बचाव-
संतरा में फाइबर ज्यादा और कैलोरी कम होता है, जो पेट को लंबे समय तक भरा रखकर वजन घटाने में मदद करता है.
वजन घटाने में मददगार-
Read More
भूल जाएंगे हलवे का स्वाद, बस इस रेसिपी से बनाएं गाजर वाले गुलाब जामुन!
ये हैं दुनिया के 10 सबसे बड़े रेलवे नेटवर्क वाले देश, जानें किस नंबर पर है भारत!
घर पर मिलेगा लाजवाब स्वाद, बस इस रेसिपी से बनाएं गुजराती स्टाइल लौकी ढोकला!
ये हैं वो 5 देश, जहां साल में दो बार मनाया जाता है न्यू ईयर का जश्न!