✕
Dec 03, 2025
Karishma-upadhyay
अमिताभ शादी को कह सकते हैं जिंदगी की सबसे बड़ी गलती! मजाक में भी ऐसा क्यों बोली जया बच्चन?
दरअसल वी द वुमन के एक इवेंट में बरखा दत्त से बातचीत के दौरान जया बच्चन ने शादी और रिश्तों पर बहुत खुलकर बात की है.
इस दौरान जया बच्चन ने बताया कि जब उनकी शादी हुई थी, तब उन्होंने अपनी शादी लीगली रजिस्टर नहीं कराई थी.
जया बच्चन ने शादी के कॉन्सेप्ट को आउटडेटेड बताते हुए कहा कि, हमारी शादी के वक्त तो हम लोग रजिस्टर भी नहीं भरे थे.
उन्होंने ये भी कहा कि, बाद में पता चला कि अब रजिस्टर पर साइन करना जरूरी है, तो इसका मतलब हम कई सालों तक गैरकानूनी तरीके से रह रहे थें.
इस इंटरव्यू में जब जया बच्चन से पूछा गया कि क्या अमिताभ बच्चन भी शादी को लेकर यही सोच रखते हैं? तो जया ने मुस्कराते हुए कहा.
मैंने उनसे कभी पूछा नहीं, शायद वे कहें कि मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती यही थी, लेकिन मैं वो सुनना नहीं चाहती.
जब जया से पूछा गया उस पल के बारे में, जब उन्हें एहसास हुआ था कि वे अमित जी से प्यार करती हैं?
तब जया बच्चन ने मजाक में कहा कि, क्या आपको पुराने जख्म कुरेदने हैं? अरे, मैं 52 साल से एक ही आदमी से शादीशुदा हूं.
इससे ज्यादा तो मैं उनसे प्यार नहीं कर सकती, मुझे लगता है, मैं जो कह रही हूं वो अजीब लग सकता है, लेकिन शायद ये पहली नजर का प्यार था.
Read More
ये हैं वो 5 देश, जहां साल में दो बार मनाया जाता है न्यू ईयर का जश्न!
रोजाना सुबह खाली पेट पीएं किशमिश का पानी, सेहत को मिलेंगे अनगिनत फायदे!
ये हैं भारत की 7 सबसे डरावनी जगहें, जो आत्माओं का है डेरा!
अब फेंकने की जरूरत नहीं, बस मूली के पत्तों से बनाएं कुरकुरे और मजेदार पकौड़े!