Inkhabar Hindi News

UIDAI ने आधार एड्रेस अपडेट प्रोसेस को किया आसान, अब इन स्टेप्स में बदलें आधार कार्ड में पता!

आधार कार्ड का पता कई ऑफिशियल और रोजाना के कामों में बहुत जरूरी होता है, जो गलत या पूराना नही होना चाहिए.

तो आइए आज हम आपको कुछ ऐसे आसान स्टेप्स के बारे में बताते हैं जिससे आप ऑनलाइन आधार कार्ड में पता आसानी से बदल सकते हैं.

myAadhaar पोर्टल पर जाकर अपने आधार नंबर, कैप्चा और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए OTP का इस्तेमाल करके साइन इन करें.

स्टेप 1-

अब लॉग इन करने के बाद Address Update सेक्शन पर क्लिक करें, फिर Update Aadhaar Online ऑप्शन चुनें.

स्टेप 2-

दिए गए इंस्ट्रक्शन को ध्यान से देखें और फिर Proceed to Update Aadhaar पर क्लिक करें.

स्टेप 3-

लिस्ट से Address ऑप्शन चुनें और फिर से Proceed to Update Aadhaar पर क्लिक करें.

स्टेप 4-

अब स्क्रीन पर नीचे स्क्रॉल करें जिसमें Care of, अपडेटेड एड्रेस, संबंधित पोस्ट ऑफिस शामिल हैं.

स्टेप 5-

फिर ड्रॉपडाउन लिस्ट से एड्रेस प्रूफ का एक वैलिड डॉक्यूमेंट चुनकर डॉक्यूमेंट की स्कैन की हुई कॉपी अपलोड करें और Next पर क्लिक करें.

स्टेप 6-

प्रीव्यू सेक्शन में डाली गई डिटेल्स को वेरिफाई करें, अगर सब कुछ सही लगता है, तो Rs 50 का नॉन-रिफंडेबल पेमेंट करें.

स्टेप 7-

Read More