Putin Visit India Live: फाइनली रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत आ चुके हैं और वो कल रात से ही भारत दौरे पर हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वो 4 और 5 दिसंबर को देश में रहेंगे. हैरान कर देने वाली बात ये है कि दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर लैंड करते ही प्रधानमंत्री मोदी खुद उन्हें रिसीव करने गए. इस दौरान दोनों ने एक दूसरे को गले लगाया और एक ही कार में बैठकर प्रधानमंत्री आवास गए. इतना ही नहीं, सबसे ख़ास बात तो ये है कि स्वागत करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने प्रधानमंत्री आवास पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को एक खास तोहफ़ा भी दिया. यह खास तोहफ़ा रूसी भाषा में लिखी हुई भगवद गीता की एक कॉपी है, जिसकी जानकारी प्रधानमंत्री मोदी ने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर की.
Putin Visit India Live: वो हैदराबाद हाउस में द्विपक्षीय और डेलीगेशन लेवल की बातचीत में हिस्सा लेंगे. इस मीटिंग में कुछ जाने-माने बिजनेसमैन भी मौजूद रह सकते हैं.
Putin Visit India Live: प्रधानमंत्री आवास पर पुतिन का स्वागत करते हुए तस्वीरें शेयर करते हुए पीएम मोदी ने लिखा: "मेरे दोस्त, राष्ट्रपति पुतिन, 7 लोक कल्याण मार्ग पर आपका स्वागत है."
Putin Visit India Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "राष्ट्रपति पुतिन को रूसी भाषा में भगवद गीता की एक कॉपी भेंट की. गीता की शिक्षाएं दुनिया भर में लाखों लोगों को प्रेरित करती हैं."