Your browser doesn't support HTML5 video.
Shehnaaz Gill: एक वायरल इंटरव्यू क्लिप को लेकर शहनाज गिल भारी ट्रोलिंग का शिकार हो गई हैं, 2 नवंबर को शाहरुख खान के जन्मदिन से जुड़े सवाल पर, शहनाज ने चालाकी से किंग खान का जिक्र करने से मना कर दिया और तुरंत सलमान खान का नाम ले लिया, इस हरकत को देखकर यूजर्स ने इसे ‘पूरा ड्रामा’ करार दिया है, सोशल मीडिया पर लोग शहनाज की क्लास लगा रहे हैं और कह रहे हैं कि ‘सिर्फ लाइमलाइट में आने के लिए इतना नाटक कर रही है, वहीं, ट्रोलर्स ने उन्हें ‘ओवरएक्टिंग की दुकान’ और ‘अटेंशन सीकर’ जैसे ताने दिए हैं, फैंस के बीच यह बहस छिड़ गई है कि क्या शहनाज सच में शाहरुख का जन्मदिन भूल गईं, या उन्होंने जानबूझकर यह ड्रामा किया ताकि दोनों खान्स के बीच का नाम लेकर चर्चा बटोरी जा सके.
Published by Sumaira Khan
November 2, 2025 02:05:36 PM IST

