• Home>
  • Gallery»
  • चार महीने बाद टूटी चुप्पी! चहल और धनश्री ने तलाक पर खोला राज, वजह सुनकर फैंस को नहीं हो रहा यकीन

चार महीने बाद टूटी चुप्पी! चहल और धनश्री ने तलाक पर खोला राज, वजह सुनकर फैंस को नहीं हो रहा यकीन

Yuzvendra Dhanashree Divorce Real Reason: मशहुर क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और फेमस डांसर धनश्री वर्मा ने 2020 में जब शादी की तो यह सोशल मीडिया का फेवरेट कपल बन गया था। लेकिन अचानक दोनों के बीच दूरियां आ गईं और 2025 की शुरुआत में दोनों ने तालाक ले लिया और चार महीने तक दोनों ने अपने तलाक को लेकर कोई बयान नहीं दिया लेकिन अब जब दोनों ने आखिरकार चुप्पी तोड़ी तो जो वजह सामने आई, वह किसी ने सोची भी नहीं थी आइए जानतें हैं इस तलाक से जुड़ी बड़ी बातों के बारे में…


By: Shivashakti Narayan Singh | Published: August 6, 2025 1:12:47 PM IST

चार महीने बाद टूटी चुप्पी! चहल और धनश्री ने तलाक पर खोला राज, वजह सुनकर फैंस को नहीं हो रहा यकीन - Photo Gallery
1/7

युजवेंद्र चहल की शादी

भारतीय मशहुर क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने 2020 में शादी की थी, लेकिन यह शादी 5 साल भी ठीक से चल नहीं पाई और इस साल 2025 की शुरुआत में दोनों एक दूसरे से अलग हो गए।

चार महीने बाद टूटी चुप्पी! चहल और धनश्री ने तलाक पर खोला राज, वजह सुनकर फैंस को नहीं हो रहा यकीन - Photo Gallery
2/7

चहल की वायरल तस्वीर

युजवेंद्र चहल सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव रहते हैं, कुछ समय पहले चहल की कुछ तस्वीरें वायरल हुई थीं, जिनमें उनकी टी-शर्ट ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा था वायरल हुई थीं, जिस पर “Be Your Own Sugar Daddy” लिखा था,जिसको लेकर लोगों ने तरह –तरह की बातें कहीं थी।

चार महीने बाद टूटी चुप्पी! चहल और धनश्री ने तलाक पर खोला राज, वजह सुनकर फैंस को नहीं हो रहा यकीन - Photo Gallery
3/7

दोनों का करियर बना एक वजह

धनश्री अपने डांस करियर और सोशल मीडिया में व्यस्त थीं, वहीं चहल का क्रिकेट शेड्यूल बहुत व्यस्त था। दोनों ही अपने-अपने करियर में इतना व्यस्त हो गए कि निजी जीवन पीछे छूट गया।

चार महीने बाद टूटी चुप्पी! चहल और धनश्री ने तलाक पर खोला राज, वजह सुनकर फैंस को नहीं हो रहा यकीन - Photo Gallery
4/7

धोखा या अफेयर जैसी बातें

युजवेंद्र चहल और धनश्री के तलाक की खबर आते ही सोशल मीडिया पर लोगों ने तरह-तरह के कयास लगाए। लेकिन चहल और धनश्री दोनों ने साफ किया कि किसी ने किसी को धोखा नहीं दिया।

चार महीने बाद टूटी चुप्पी! चहल और धनश्री ने तलाक पर खोला राज, वजह सुनकर फैंस को नहीं हो रहा यकीन - Photo Gallery
5/7

फेम और लाइमलाइट भी बना वजह

चहल जहां एक शांत मिजाज के खिलाड़ी हैं, वहीं धनश्री सोशल मीडिया पर एक्टिव, ट्रेंडिंग और ग्लैमरस लाइफस्टाइल जीती हैं। यह अलग-अलग पर्सनैलिटी धीरे-धीरे उनके रिश्ते में टकराव का कारण बनती गई।

चार महीने बाद टूटी चुप्पी! चहल और धनश्री ने तलाक पर खोला राज, वजह सुनकर फैंस को नहीं हो रहा यकीन - Photo Gallery
6/7

रिश्ते में स्पेस की कमी

धनश्री ने एक इंटरव्यू में यह भी कहा कि रिश्ते में स्पेस की बहुत जरूरत होती है। कई बार हम एक-दूसरे की मौजूदगी में भी घुटन महसूस करते हैं ,दोनों की सोच एक-दूसरे से मेल नहीं खा रही थी, और इसी कारण दूरी बनी।

चार महीने बाद टूटी चुप्पी! चहल और धनश्री ने तलाक पर खोला राज, वजह सुनकर फैंस को नहीं हो रहा यकीन - Photo Gallery
7/7

Disclaimer

प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.