• Home>
  • Gallery»
  • क्या समोसा है आपका फेवरेट स्नैक? तो ये रेसिपीज जरूर ट्राई करें

क्या समोसा है आपका फेवरेट स्नैक? तो ये रेसिपीज जरूर ट्राई करें

समोसा भारत का सबसे लोकप्रिय स्नेक माना जाता है, यह भारत के हर कोने में बिकता है और हर किसी के दिलों पर राज भी करता है, लेकिन क्या आपको पता है, भारत में खाली आलू वाले समोसे ही नहीं मिलते बल्कि बहुत अलग- अलग तरीके के समोसे की मिलते है तो चलिए जानते है कुछ नए तरीके के समोसे के बारे में


By: Komal Kumari | Published: July 31, 2025 1:06:23 PM IST

क्या समोसा है आपका फेवरेट स्नैक? तो ये रेसिपीज जरूर ट्राई करें - Photo Gallery
1/8

तंदूरी समोसे

समोसे जो तंदूर में काफी मेहनत से बनाए जाते हैं, यह मसालेदार और साथ ही साथ बेहद क्रिस्पी भी होते हैं, इसमें बहुत अच्छी सुगंध भी आती है।

क्या समोसा है आपका फेवरेट स्नैक? तो ये रेसिपीज जरूर ट्राई करें - Photo Gallery
2/8

बेसन का समोसा

इस समोसे में मैदे की जगह बेसन का उसे किया जाता है,इसमें बेसन के अंदर फीलिंग करी जाती है और खाने में काफी स्वादिष्ट होता है साथ ही हेल्थी भी ।

क्या समोसा है आपका फेवरेट स्नैक? तो ये रेसिपीज जरूर ट्राई करें - Photo Gallery
3/8

मशरूम समोसा

समोसे के अंदर मशरूम की मसालेदार फिलिंग की जाती है और यह खाने में काफी स्वादिष्ट होता है।

क्या समोसा है आपका फेवरेट स्नैक? तो ये रेसिपीज जरूर ट्राई करें - Photo Gallery
4/8

पलक मीठा मकई समोसा

यह समोसा काफी हेल्दी होता है और इसे हम नाश्ते में बेफिक्र होकर खा सकते हैं, उसके अंदर पालक और मीठे मकई की फीलिंग की जाती है।

क्या समोसा है आपका फेवरेट स्नैक? तो ये रेसिपीज जरूर ट्राई करें - Photo Gallery
5/8

चना मसाला समोसा

मसाला समोसा में मसालेदार चने की फीलिंग की जाती है और इसे फ्राई करके बनाया जाता है और यह खाने में काफी टेस्टी होता है।

क्या समोसा है आपका फेवरेट स्नैक? तो ये रेसिपीज जरूर ट्राई करें - Photo Gallery
6/8

पनीर टिक्का समोसा

पनीर टिक्का समोसे में पनीर के टुकड़े करके उसके अंदर पनीर और मटर की फीलिंग की जाती है और यह खाने में काफी लाजवाब होता है।

क्या समोसा है आपका फेवरेट स्नैक? तो ये रेसिपीज जरूर ट्राई करें - Photo Gallery
7/8

चॉकलेट समोसा

हमें आलू वाले समोसे तो बहुत खाए हैं लेकिन कहीं जगह मिठाई के रूप में चॉकलेट भरा हुआ समोसा भी मिलता है, जो बच्चे और बड़ों को काफी पसंद है।

क्या समोसा है आपका फेवरेट स्नैक? तो ये रेसिपीज जरूर ट्राई करें - Photo Gallery
8/8

Disclaimer

प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.