Taarak Mehta Cast Real Name List: जानिए ‘तारक मेहता’ के इन पॉपुलर किरदारों के असली नाम
आज के समय में कॉमेडी शो की कोई भी कमी नहीं है लेकिन दर्शकों के बीच में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले तारक मेहता का उल्टा चश्मा का नाम काफी मशहूर है घरों में बूढ़े से लेकर बच्चों तक सब इसके दीवाने हैं इस शो को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला आइए जानते हैं इसके कलाकारों का असली नाम…
दिशा वकानी
अपने किरदार से सब का मन मोह लेने वाली दिशा वकानी ने इस शो में दया भाभी जैसे किरदार का अहम रोल किया है, इसके पहले भी यह जोधा अकबर जैसे शो में नजर आ चुकी है।
दिलीप जोशी
इन्होंने इस शो में जेठालाल के किरदार को निभाया है अपनें करियर की शुरुआत इन्होंने 1994 में की थी, इसके पहले यह अपने प्यार किया और हमआपके हैं कौन जैसे सीरियल में नजर आ चुके हैं।
शरद संकला
इन्होंने इस शो में अब्दुल का किरदार निभाया है और दर्शकों ने इस किरदार को काफी पसंद किया यह इस शो की शुरुआत से जुड़े हैं, इसके पहले भी ये कई टीवी सीरियल में नजर आ चुके हैं।
अमित भट्टा
जेठालाल के बाबूजी यानी चंपकलाल गड़ा का किरदार निभाने वाले अमित भट्ट नें अपने करियर की शुरुआत खिचड़ी सीरियल से की थी।
शैलेश लोढ़ा
इन्होंने इस शो में तारक मेहता जैसे अहम किरदार को निभाया है यह अपने पर्सनल लाइफ में एक लेखक भी है इन्होंने इंडस्ट्री की शुरुआत 2007 से की थी।
मुनमुम दत्ता
इस शो के सबसे चर्चित हस्तियों में से एक बबीता जी का किरदार इन्होंने निभाया है इन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2004 से की थी इस टीवी सीरियल में उनके साथ दिलीप जोशी भी नजर आए थे।
श्याम पाठक
इस शो में एक तेजतर्रार पत्रकार की भूमिका निभाने वाले पोपटलाल का रोल श्याम पाठक ने किया है ये इस शो की शुरुआत से जुड़े हुए हैं, इसके पहले इन्होंने एक चाइनीज मूवी में भी काम किया है।
सुनैना फौजदार
इन्होंने इस शो में तारक मेहता की पत्नी यानि अंजली भाभी जैसा अहम किरदार निभाया है जो दर्शकों के द्वारा बेहद पसंद किया गया।
राज अंकदत
इन्होंने इस शो में टपेंद्र जेठालाल गड़ा यानी टप्पू जैसे किरदार को निभाया है टप्पू का किरदार लोगों द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला किरदार है।
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.