• Home>
  • Gallery»
  • Most Expensive Character Of Panchayat: पंचायत सीरीज के सबसे महंगे किरदार कौन जानिये पूरी लिस्ट

Most Expensive Character Of Panchayat: पंचायत सीरीज के सबसे महंगे किरदार कौन जानिये पूरी लिस्ट

पंचायत वेब सीरीज का चौथा भाग आ चुका है इस सीरीज की दीवानगी आज भी लोगों में खुब है, चौथे सीजन के भी ब्लॉकबस्टर होने की पूरी उम्मीद है ,इस सीरीज की कहानी शहर की भीड़ -भाड़ से दूर गांव की एक छोटी सी जिंदगी ,संघर्ष और भावनाओं पर टिकी हुई है ,आईए जानते हैं इस सीरीज के सबसे महंगे किरदारों के बारे में…


By: Shivashakti Narayan Singh | Published: July 1, 2025 3:23:11 PM IST

Most Expensive Character Of Panchayat: पंचायत सीरीज के सबसे महंगे किरदार कौन जानिये पूरी लिस्ट - Photo Gallery
1/7

जितेंद्र कुमार (सचिव जी)

इस सीरीज में फूलेरा के सचिव की भूमिका निभाने वाले जितेंद्र कुमार को सबसे ज्यादा प्रति एपिसोड 70000 ₹ रुपए मिले हैं।

Most Expensive Character Of Panchayat: पंचायत सीरीज के सबसे महंगे किरदार कौन जानिये पूरी लिस्ट - Photo Gallery
2/7

नीना गुप्ता (मंजू देवी)

गांव के प्रधान और रिंकी की मम्मी यानी मंजू देवी ने भी इस सीरीज में अहम भूमिका निभाई है और उन्होंने प्रति एपिसोड ₹50000 रुपए की रकम ली है।

Most Expensive Character Of Panchayat: पंचायत सीरीज के सबसे महंगे किरदार कौन जानिये पूरी लिस्ट - Photo Gallery
3/7

रघुवीर यादव (प्रधान जी)

इस सीरीज में एक सफल गांव के प्रधान की भूमिका निभाने वाले रघुवीर यादव ने हर एपिसोड के लगभग ₹40000 लिए हैं।

Most Expensive Character Of Panchayat: पंचायत सीरीज के सबसे महंगे किरदार कौन जानिये पूरी लिस्ट - Photo Gallery
4/7

चंदन राय (विकास)

पंचायत के सहायक सचिव और हंसमुख इंसान विकास ने भी लोगों को काफी दिल जीता, विकास को इस सीजन के हर एपिसोड के लिए लगभग 10 से 12₹ हजार मिले।

Most Expensive Character Of Panchayat: पंचायत सीरीज के सबसे महंगे किरदार कौन जानिये पूरी लिस्ट - Photo Gallery
5/7

फैसल मलिक (प्रहलाद चाचा)

उप प्रधान की भूमिका निभाने वाले प्रहलाद चाचा ने भी लोगों के दिलों पर खूब राज किया, इन्होंने हर एपिसोड के लिए लगभग ₹20000 चार्ज किया।

Most Expensive Character Of Panchayat: पंचायत सीरीज के सबसे महंगे किरदार कौन जानिये पूरी लिस्ट - Photo Gallery
6/7

दुर्गेश कुमार (भूषण भाई)

प्रधान जी के प्रतिद्वंदि भूषण भाई ने भी अपने किरदार से लोगों को मोह लिया, इन्होंने हर एपिसोड के लगभग 5 से 7000₹ लिए।

Vinod - Photo Gallery
7/7

अशोक पाठक (विनोद)

अपनी कलाकारी से हर किसी को अपना दीवाना बनाने वाले विनोद ने भूषण के सहयोगी की भूमिका निभाई है, उन्होंने हर एपिसोड के लिए लगभग ₹5000 लिए हैं।

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.