• Home>
  • Gallery»
  • Tips To Fix Makeup: अगर आप से भी हो गई हैं, मकेअप करते समय गलती तो इन टिप्स से करे ठीक

Tips To Fix Makeup: अगर आप से भी हो गई हैं, मकेअप करते समय गलती तो इन टिप्स से करे ठीक

आज के समय में लड़की हो या लड़के मेकअप हर किसी को करना पसंद है चाहे ,लेकिन कई बार हम जल्दी बाजी में अपना मेकअप को सही से करना भूल जाते हैं, उसकी वजह से हमारा फाउंडेशन केकी रह जाता है इसकी वजह से हमारा फेस काफी आजीब लगता है देखने में, तो चलिए ऐसे कुछ आसान तरीका जानते हैं जिससे आपके त्वचा पर आएगा प्राकृतिक निखार।  


By: Komal Kumari | Published: July 15, 2025 3:24:15 PM IST

Tips To Fix Makeup: अगर आप से भी हो गई हैं, मकेअप करते समय गलती तो इन टिप्स से  करे ठीक - Photo Gallery
1/8

गलत शेड का फाउंडेशन लेना

अगर आपने भी गलत शेड का फाउंडेशन ले लिया है तो आप उसमे अपने टोन के हिसाब से उसके अंदर आईशेडो को मिक्स करके आप अपने फैस के टोन के साथ मैच कर सकते है, इससे आपका फैस केकी भी नहीं लगेगा और आपको दूसरा फाउंडेशन खरीदने की जरूरत भी नहीं पडेगी।

Tips To Fix Makeup: अगर आप से भी हो गई हैं, मकेअप करते समय गलती तो इन टिप्स से  करे ठीक - Photo Gallery
2/8

ब्लश ज्यादा होना

अगर आपका प्लस ज्यादा हो जाता है तो आप एक मुलायम ब्रश लेकर उसके ऊपर लुसेंट पाउडर लगाकर अपने फेस पर हल्का सा घुमाएंगे तो आपका ब्लश काम हो जाएगा।

Tips To Fix Makeup: अगर आप से भी हो गई हैं, मकेअप करते समय गलती तो इन टिप्स से  करे ठीक - Photo Gallery
3/8

आसमान आइब्रो

अगर आपकी आइब्रो दो तरीके की बन जाती है, तो आप एक आइब्रो पेंसिल और पाउडर का उपयोग करके हल्की स्ट्रोक्स में गैप्स कर सकते हैं।

Tips To Fix Makeup: अगर आप से भी हो गई हैं, मकेअप करते समय गलती तो इन टिप्स से  करे ठीक - Photo Gallery
4/8

आईलाइनर फैलना

अगर आपको भी आईलाइनर लगाने परेशानी के बाद फेल जाता है तो आप मायसेलर वाटर या फिर मेकअप रिमूवर अपने फेस को साफ कर सकते हैं।

Tips To Fix Makeup: अगर आप से भी हो गई हैं, मकेअप करते समय गलती तो इन टिप्स से  करे ठीक - Photo Gallery
5/8

फाउंडेशन ज्यादा हो जाना

अगर आपने गलती से अपने फैस पर ज्यादा फाउंडेशन लग जाता है तो उसे आप ब्यूटी ब्लेंडर से रिस्पांस की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं और अपने फाउंडेशन को हल्का कर सकते हैं जो आपका फेस पर नेचुरल मेकअप वाला ग्लो लाएगा।

Tips To Fix Makeup: अगर आप से भी हो गई हैं, मकेअप करते समय गलती तो इन टिप्स से  करे ठीक - Photo Gallery
6/8

केकी मेकअप होना

अगर आपका मेकअप भी केकी दिखता है, तो आप सेटिंग स्प्रे या या फिर मॉइस्चराइज़र में फाउंडेशन और उसे ब्यूटी ब्लेंडर या फिर हाथ की मदद से मेकअप सेट हो जाता है।

Tips To Fix Makeup: अगर आप से भी हो गई हैं, मकेअप करते समय गलती तो इन टिप्स से  करे ठीक - Photo Gallery
7/8

पलकों का चिपक जाना

मस्कारा लगाते समय अगर आपकी भी पल के चिपक जाती है, तो आपको एक साफ मस्कारा वैंड या फिर सॉफ्ट ब्रश का उपयोग करना चाहिए उसे धीरे-धीरे अलग कर देना चाहिए।

Tips To Fix Makeup: अगर आप से भी हो गई हैं, मकेअप करते समय गलती तो इन टिप्स से  करे ठीक - Photo Gallery
8/8

अस्वीकृति

प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.