• Home>
  • Gallery»
  • Surya grahan: आ रहा है ऐसा खगोलीय नजारा जब दिन में हो जाएगी रात, जानिए सूर्य ग्रहण की तिथि, समय और सूतक काल

Surya grahan: आ रहा है ऐसा खगोलीय नजारा जब दिन में हो जाएगी रात, जानिए सूर्य ग्रहण की तिथि, समय और सूतक काल

Surya grahan: जब सूर्य पृथ्वी और चंद्रमा के बीच से गुजरता है तो ऐसी स्थिति को सूर्य ग्रहण कहते हैं, ऐसे में दुनिया एक बहुत बड़े सूर्य ग्रहण की गवाह बनने जा रही है यह पूर्ण सूर्य ग्रहण 2 अगस्त 2027 को होने वाला है इस समय 6 मिनट 23 सेकंड के लिए दिन में ही अंधेरे जैसा दिखाई देगा ,आईए जानते हैं इसके बारे में..


By: Shivashakti Narayan Singh | Published: July 21, 2025 5:30:07 PM IST

Surya grahan: आ रहा है ऐसा खगोलीय नजारा जब दिन में हो जाएगी रात, जानिए सूर्य ग्रहण की तिथि, समय और सूतक काल - Photo Gallery
1/7

सबसे लंबा सूर्य ग्रहण

खगोलीय दुनिया में रुचि रखने वाले लोगों के लिए 2 अगस्त 2027 बहुत ही खास होने वाला है क्योंकि इस दिन दुनिया करीब 6 मिनट के लिए अंधेरे में डूब जाएगी, सैकड़ो वर्ष के बाद यह सबसे लंबा सूर्य ग्रहण होगा।

Surya grahan: आ रहा है ऐसा खगोलीय नजारा जब दिन में हो जाएगी रात, जानिए सूर्य ग्रहण की तिथि, समय और सूतक काल - Photo Gallery
2/7

कहां-कहां दिखेगा

यह सूर्य ग्रहण कई महाद्वीपों को कवर करेगा ,यह अटलांटिक महासागर से शुरू होकर हिंद महासागर तक दिखाई देगा।

Surya grahan: आ रहा है ऐसा खगोलीय नजारा जब दिन में हो जाएगी रात, जानिए सूर्य ग्रहण की तिथि, समय और सूतक काल - Photo Gallery
3/7

क्या भारत में दिखाई देगा?

अगस्त 2027 को होने वाला या सूर्य ग्रहण भारत और उसके आसपास के देशों में दिखाई नहीं देगा ऐसे में भारतीय थोड़े निराश हो सकते हैं, लेकिन इस सूर्य ग्रहण को देखने के लिए लीबिया सबसे अच्छा स्थान है।

Surya grahan: आ रहा है ऐसा खगोलीय नजारा जब दिन में हो जाएगी रात, जानिए सूर्य ग्रहण की तिथि, समय और सूतक काल - Photo Gallery
4/7

इतने लंबे सूर्य ग्रहण का कारण

सूर्य ग्रहण को इतने लंबे होने के कई कारण है जिनमें से एक कारण है कि सूरज पृथ्वी से सबसे अधिक दूरी पर होगा जिसकी वजह से सूरज छोटा दिखाई देगा।

Surya grahan: आ रहा है ऐसा खगोलीय नजारा जब दिन में हो जाएगी रात, जानिए सूर्य ग्रहण की तिथि, समय और सूतक काल - Photo Gallery
5/7

2025 का सूर्य ग्रहण

साल 2025 का पहला सूर्य ग्रहण 29 मार्च को लगा था वहीं दूसरा सूर्य ग्रहण 21 सितंबर को लगेगा जो की आंशिक होगा, भारतीय समय अनुसार यह ग्रहण रात 11:00 बजे से शुरू होकर रात 3:24 पर खत्म हो जाएगा।

Surya grahan: आ रहा है ऐसा खगोलीय नजारा जब दिन में हो जाएगी रात, जानिए सूर्य ग्रहण की तिथि, समय और सूतक काल - Photo Gallery
6/7

भारत में असर

2025 में लगने वाले इस सूर्य ग्रहण की भी स्थिति भारत में नहीं दिखाई देगी और ना ही इसका कोई सूतक मान्य होगा, भारत के साथ-साथ यह नेपाल बांग्लादेश जैसे कई दक्षिण एशियाई देशों में दिखाई नहीं देगा।

Surya grahan: आ रहा है ऐसा खगोलीय नजारा जब दिन में हो जाएगी रात, जानिए सूर्य ग्रहण की तिथि, समय और सूतक काल - Photo Gallery
7/7

Disclaimer

प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.