• Home>
  • Gallery»
  • जहां महादेव ने बहाए थे आंसू , जानिए मोक्ष की अनुभूति वाले उस चमत्कारी तालाब का रहस्य

जहां महादेव ने बहाए थे आंसू , जानिए मोक्ष की अनुभूति वाले उस चमत्कारी तालाब का रहस्य

भारत ही नहीं पाकिस्तान में भी कई चमत्कारी हिंदु मंदिर मौजूद है, उन्हें में से एक है पाकिस्तान के पंजाब में स्थित कटासराज शिव मंदिर, लोगों की मान्यताओं के अनुसार यहां उपस्थित तालाब भगवान शिव के आसुओं बना हुआ है और डुबकी लगाने से व्यक्ति के सारे पाप भूल जाते हैं आईए जानते हैं इस तालाब के बारे में..


By: Shivashakti Narayan Singh | Published: July 21, 2025 1:46:17 PM IST

जहां महादेव ने बहाए थे आंसू , जानिए मोक्ष की अनुभूति वाले उस चमत्कारी तालाब का रहस्य - Photo Gallery
1/7

कटासराज शिव मंदिर

यह मंदिर पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के चकवाल जिले में स्थित है हम भगवान शिव के साथ-साथ कई देवी देवताओं के मंदिर मौजूद हैं यहां उपस्थित तालाब इसका विशेष आकर्षण है

जहां महादेव ने बहाए थे आंसू , जानिए मोक्ष की अनुभूति वाले उस चमत्कारी तालाब का रहस्य - Photo Gallery
2/7

आंसुओं से बना तालाब

लोगों की मान्यताओं के अनुसार माता सती के आत्मदाह के बाद भगवान शिव दुख के कारण रोने लगे और उनमें से एक आंसू की बुंद यहां गिरी और इसी से तालाब की उत्पत्ति हुई।

जहां महादेव ने बहाए थे आंसू , जानिए मोक्ष की अनुभूति वाले उस चमत्कारी तालाब का रहस्य - Photo Gallery
3/7

प्राचीनता

ऐसा माना जाता है कि यह मंदिर छठवीं या सातवीं शताब्दी के बीच का है, यहां पर गुप्त काल और हिंदू राजाओं का एक ऐतिहासिक स्मारक भी है।

जहां महादेव ने बहाए थे आंसू , जानिए मोक्ष की अनुभूति वाले उस चमत्कारी तालाब का रहस्य - Photo Gallery
4/7

तालाब की सभ्यता

मंदिर के अंदर स्थित इस तालाब को पौराणिक और आध्यात्मिक रूप से बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है, लोगों का मानना है कि यह तालाब सदियों से भरा हुआ ही है और यह कभी भी पूरी तरह नहीं सूखता है।

जहां महादेव ने बहाए थे आंसू , जानिए मोक्ष की अनुभूति वाले उस चमत्कारी तालाब का रहस्य - Photo Gallery
5/7

मोक्ष की प्राप्ति

लोगों का मानना है कि इस तालाब में डुबकी लगाने से आपके सारे पाप भूल जाते हैं और व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति होती है।

जहां महादेव ने बहाए थे आंसू , जानिए मोक्ष की अनुभूति वाले उस चमत्कारी तालाब का रहस्य - Photo Gallery
6/7

पांडवों से लगाव

इस मंदिर का एक रिश्ता पांडवों से भी जोड़ा जाता है,, लोगों का कहना है कि पांडव जब 14 वर्ष के वनवास पर गए थे तो उन्होंने कुछ समय इस स्थान पर भी बताया था और उन्होंने यहां पर साथ मंदिरों का भी निर्माण कराया।

जहां महादेव ने बहाए थे आंसू , जानिए मोक्ष की अनुभूति वाले उस चमत्कारी तालाब का रहस्य - Photo Gallery
7/7

Disclaimer

प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.