• Home>
  • Gallery»
  • Rakshabandhan special 2025 : घेवर से काजू कतली तक, मिठाइयों की शाही रेसिपी

Rakshabandhan special 2025 : घेवर से काजू कतली तक, मिठाइयों की शाही रेसिपी

क्या आप भी थक गए हैं मार्केट की मिठाई खाते-खाते? तो आप भी इस रक्षाबंधन ये कुछ स्पेशल मिठाईयां अपने घर पर बना सकते हैं , वो भी काफी आसानी से। तो चलिए जानते हैं ऐसी कौन-कौन सी मिठाईयां हैं जो आप अपने घर पर बना सकते हैं।


By: Komal Kumari | Published: August 4, 2025 5:05:07 PM IST

Rakshabandhan special 2025 : घेवर से काजू कतली तक, मिठाइयों की शाही रेसिपी - Photo Gallery
1/7

घेवर – शाही राजस्थान की मिठास

मक्खन और मावे से भरा, केसर और चाँदी के वर्क से सजा घेवर रक्षाबंधन की शान मानी जाती है। यह मिठाई ज्यादातर तीज और रक्षाबंधन के समय पर बनाई जाती है।

Rakshabandhan special 2025 : घेवर से काजू कतली तक, मिठाइयों की शाही रेसिपी - Photo Gallery
2/7

काजू कतली

काजू और शक्कर से बनी ये मिठाई हर भाई की पहली पसंद होती है। ये खाने में टैस्टी और हेल्थी भी होती है ,ये हर त्योहार पर बनाई जाती है और काजू कतली पूरी दुनिया में फेमस है और इसे हर कोई खाना पसंद करता है ।

Rakshabandhan special 2025 : घेवर से काजू कतली तक, मिठाइयों की शाही रेसिपी - Photo Gallery
3/7

रसमलाई

रसमलाई में केसर और इलायची मिलाई जाती है, यह त्यौहार के टाइम ठंडक और स्वाद का परफेक्ट कॉम्बो होता है। ये खाने में काफी टैस्टी होती है।

Rakshabandhan special 2025 : घेवर से काजू कतली तक, मिठाइयों की शाही रेसिपी - Photo Gallery
4/7

मोतीचूर के लड्डू

मोतीचूर के लड्डू ज्यादातर शुभ अवसरों पर बनाए जाते हैं, जैसे कि राखी और दिवाली। और ये लड्डू त्यौहार को और भी ज्यादा खास बनाते हैं।

Rakshabandhan special 2025 : घेवर से काजू कतली तक, मिठाइयों की शाही रेसिपी - Photo Gallery
5/7

बादाम फिरनी

बादाम फिरनी एक शाही, ठंडी और स्वादिष्ट मिठाई है, जो खासतौर पर रक्षाबंधन जैसे त्योहारों पर बनाई जाती है।

Rakshabandhan special 2025 : घेवर से काजू कतली तक, मिठाइयों की शाही रेसिपी - Photo Gallery
6/7

केसर पिस्ता बर्फी

रंग, स्वाद और खुशबू का संगम ये बर्फी यह लोगों को खाना काफी ज्यादा पसंद होता है खासकर रक्षाबंधन पर ।

Rakshabandhan special 2025 : घेवर से काजू कतली तक, मिठाइयों की शाही रेसिपी - Photo Gallery
7/7

Disclaimer

प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.