PM Modi Jordan Visit: पीएम मोदी को कार ड्राइव कर क्राउन प्रिंस ने कराई जॉर्डन की सैर! तस्वीरों में देखें नई दोस्ती का चेप्टर
PM Modi Jordan Visit: जैसा की आप सभी जानते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को जॉर्डन की यात्रा के साथ अपने तीन देशों के दौरे की शुरुआत की. लेकिन इस मुलाकात के दौरान कुछ ऐसा हुआ जो सच में हैरान कर देने वाला है. दरअसल, इसके वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आ रहे हैं.
नरेंद्र मोदी जॉर्डन के दौरे पर
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी जॉर्डन के दौरे पर हैं. वो क्राउन प्रिंस अल हुसैन के साथ एक म्यूज़ियम पहुंचे.
क्राउन प्रिंस ने चलाई गाड़ी
क्राउन प्रिंस खुद प्रधानमंत्री मोदी को अम्मान में गाड़ी चलाकर ले गए. यह तस्वीर दोनों देशों के बीच मज़बूत रिश्तों को दिखाती है.
जॉर्डन को लेकर क्या बोले PM Modi
वहीं PM मोदी ने चरमपंथ के खिलाफ लड़ाई के लिए देश के नेतृत्व की तारीफ करते हुए कहा कि जॉर्डन आतंकवाद, चरमपंथ और कट्टरपंथी विचारधाराओं से लड़ रहा है, और इस लड़ाई में भारत जॉर्डन के साथ खड़ा है.
तारीफों के बांधे पुल
इतना ही नहीं प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “हम पहली बार हिंसक उग्रवाद के खिलाफ लड़ाई से जुड़े ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर मिले थे. तब भी, आपकी बातों में साफ सोच और पक्का विश्वास झलकता था. आपके नेतृत्व में, जॉर्डन ने आतंकवाद, उग्रवाद और कट्टरपंथ के खिलाफ लगातार एक मजबूत संदेश दिया है.”
PM Modi की किंग से बातचीत
वहीं अम्मान में, प्रधानमंत्री मोदी ने जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला II बिन अल-हुसैन के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत की. बातचीत के दौरान, उन्होंने कहा कि भारत और जॉर्डन आतंकवाद से लड़ने के मामले में एक जैसा और साफ नज़रिया रखते हैं.
इथियोपिया के दौरे पर जाएंगे PM Modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से इथियोपिया के दो दिवसीय राजकीय दौरे पर रहेंगे.