• Home>
  • Gallery»
  • रक्षाबंधन पर रिश्तों में लाए चांदी जेसी चमक ,लेकिन खरीदने से पहले रखे इन बातों का ध्यान

रक्षाबंधन पर रिश्तों में लाए चांदी जेसी चमक ,लेकिन खरीदने से पहले रखे इन बातों का ध्यान

चांदी एक ऐसे धातु है जो हमेशा से भारतीय लोगों के लिए काफी घास और पवित्र मानी जाती है, अक्सर लोग सोचते हैं,की सबसे सस्ती और शुद्ध चांदी कहां मिल सकती है तो चलिए आपको बताते हैं की सबसे सस्ती और शुद्ध चांदी कहां पर मिलती है।


By: Komal Kumari | Published: July 28, 2025 12:48:49 PM IST

रक्षाबंधन पर रिश्तों में लाए चांदी जेसी चमक ,लेकिन खरीदने से पहले रखे इन बातों का ध्यान - Photo Gallery
1/7

होलसेल मार्केट

अगर आपको भारत में चांदी खरीदनी है, तो सबसे पहले आपको दिल्ली में जाना चाहिए ,दिल्ली के चांदनी चौक में काफी सही दाम पर आपको हॉलमार्क चांदी मिल सकती है, इसे एशिया की सबसे बड़ी ज्वेलरी मार्केट में से भी एक माना जाता है और यहां पर अन्य आभूषण भी मिलते हैं।

रक्षाबंधन पर रिश्तों में लाए चांदी जेसी चमक ,लेकिन खरीदने से पहले रखे इन बातों का ध्यान - Photo Gallery
2/7

रीसाइक्लिंग या फिर एक्सचेंज ऑफर्स

कभी कबार कुछ ज्वेलर्स जो होते हैं वह पुराने चांदी के आभूषणों को एक्सचेंज करने पर बेहतर डील देते हैं यदि आपके पास भी पुरानी है, टूटी हुई चांदी के आइटम्स है तो आप भी जाकर नई चांदी ले सकते हैं और पुरानी वाली चांदी को ज्यादा रकम में बेच सकते हैं।

रक्षाबंधन पर रिश्तों में लाए चांदी जेसी चमक ,लेकिन खरीदने से पहले रखे इन बातों का ध्यान - Photo Gallery
3/7

त्योहार से पहले या फिर मे बाद खरीदे

चांदी सोना या फिर कोई भी महंगा आभूषण त्योहारों के समय पर काफी ज्यादा सस्ता हो जाता है या तो आप दिवाली पर धनतेरस या फिर अक्सर शुभ अवसरों पर चांदी की कीमत बढ़ जाती है।

रक्षाबंधन पर रिश्तों में लाए चांदी जेसी चमक ,लेकिन खरीदने से पहले रखे इन बातों का ध्यान - Photo Gallery
4/7

मार्केटिंग के बजट पर ध्यान दें

चांदी की कीमत रोजाना बदलती रहती है, इसलिए हमें हमेशा मार्केट में ध्यान देते रहना चाहिए की चांदी की कीमत आज के टाइम पर क्या है इसी के हिसाब से आप बेहतर और सही पैसे लगा के चांदी खरीद सकते हैं।

रक्षाबंधन पर रिश्तों में लाए चांदी जेसी चमक ,लेकिन खरीदने से पहले रखे इन बातों का ध्यान - Photo Gallery
5/7

बड़ी मात्रा में खरीदारी करना

अगर आप चांदी को एक साथ खरीदेंगे तो प्रति ग्राम लागत कम हो सकती है और साथ ही साथ आपको बड़ी मात्रा में चांदी की आवश्यकता हो तो आप एक ही बार में चांदी ले सकते हैं ,उससे आपको बेनिफिट होगा।

रक्षाबंधन पर रिश्तों में लाए चांदी जेसी चमक ,लेकिन खरीदने से पहले रखे इन बातों का ध्यान - Photo Gallery
6/7

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म

आजकल कई सारे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म भी है जहां पर सोना चांदी मिलते हैं ,वहां पर भी आप अपने लिए ज्वेलरी बनवा सकते हैं लेकिन आपको खरीदते समय चांदी की शुद्धता यानी कि हॉलमार्क की जांच करवा लेनी चाहिए।

रक्षाबंधन पर रिश्तों में लाए चांदी जेसी चमक ,लेकिन खरीदने से पहले रखे इन बातों का ध्यान - Photo Gallery
7/7

Disclaimer

प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.