• Home>
  • Gallery»
  • सिर्फ स्वाद ही नहीं, मर्दों की ताकत और इम्यूनिटी बढ़ाने में भी कारगर है यह फल

सिर्फ स्वाद ही नहीं, मर्दों की ताकत और इम्यूनिटी बढ़ाने में भी कारगर है यह फल

कोरोना के बाद से ही लगातार लोगों में यौन सम्बन्धी सम्स्याएं देखने को मिल रहीं है व जैसा कि आप जानते हैं कि कोविड या कोई भी बिमारी उन लोगों को ज्यादा परेशान नहीं करती जिनका इम्यून सिस्टम मजबूत होता है ,ऐसे में आइए जानते हैं इम्यूनिटी बढ़ाने का एक देसी तरीके जायफल (Nutmeg) के बारे में यह ना केवल इम्यूनटी सिस्टम मजबूत करता है बल्कि यौन सम्स्याओं से भी  सामाधान दिलाता हैं …


By: Shivashakti Narayan Singh | Published: July 31, 2025 12:39:08 PM IST

सिर्फ स्वाद ही नहीं, मर्दों की ताकत और इम्यूनिटी  बढ़ाने में भी कारगर है यह फल - Photo Gallery
1/6

जायफल (Nutmeg)

यह एक सदाबहार पेड़ का बीज है, जिसे कहीं-कहीं मिरिस्टिका फ्रैग्रांस के रूप में जाना जाता है, यह मूल रूप से इंडोनेशिया का फल है जो कि अब धीरे-धीरे अब दक्षिण भारत में भी उगाया जाने लगा है।

सिर्फ स्वाद ही नहीं, मर्दों की ताकत और इम्यूनिटी  बढ़ाने में भी कारगर है यह फल - Photo Gallery
2/6

सेक्स पॉवर और जायफल

जायफल का सेवन करने के वजह से हमारी सेक्स ड्राइव भी सही रहती है और यह पाचन एंजाइमों के स्राव को भी बढ़ाता है।

सिर्फ स्वाद ही नहीं, मर्दों की ताकत और इम्यूनिटी  बढ़ाने में भी कारगर है यह फल - Photo Gallery
3/6

ब्लड शुगर लेवल

इसमें एंटी इंफ्लेमेटरी यौगिक होतें हैं जिससे इसके सेवन के वजह से ब्लड शुगर लेवल को भी कंट्रोल किया जा सकता है।

सिर्फ स्वाद ही नहीं, मर्दों की ताकत और इम्यूनिटी  बढ़ाने में भी कारगर है यह फल - Photo Gallery
4/6

दांत का दर्द

जायफल के सेवन से हम अपने दांत के दर्द को भी खत्म कर सकतें हैं व किसी भी काढ़े में जयफल को शहद के साथ मिलाकर पीने से जी मिचलाना, अपच जैसी समस्याएं भी खत्म हो जाती हैं।

सिर्फ स्वाद ही नहीं, मर्दों की ताकत और इम्यूनिटी  बढ़ाने में भी कारगर है यह फल - Photo Gallery
5/6

इम्यूनटी सिस्टम

यह हमारे इम्यूनटी सिस्टम के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है इसका सेवन हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता को और भी मजबुत कर देता है।

सिर्फ स्वाद ही नहीं, मर्दों की ताकत और इम्यूनिटी  बढ़ाने में भी कारगर है यह फल - Photo Gallery
6/6

Disclaimer

प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.