Student of the Year 3 में Shanaya Kapoor का डबल रोल? किरदार में छुपा है बड़ा ट्विस्ट
काफी फेमस एक्टर संजय कपूर और माही कपूर की बेटी शनाया कपूर, जिन्होंने हाल-फिलहाल में ही बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा था, को लेकर एक खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि वह इस बार स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3 में रोल प्ले करने वाली हैं। तो चलिए जानते हैं कि स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3 में उन्हें कौन सा रोल मिलने वाला है और उन्हें क्या-क्या संघर्ष करने पड़े इस रोल के लिए।
शनाया कपूर का डेब्यू कौन सी फिल्म से हुआ था?
शनाया कपूर ने सबसे पहले ‘आंखों की गुस्ताखियां’ मूवी के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में विक्रांत मैसी लीड रोल प्ले कर रहे थे और इस मूवी को संतोष सिंह ने डायरेक्ट किया था।
आखिर क्यों खराब रही शनाया कपूर की किस्मत?
जिस मूवी में शनाया कपूर काम करने वाली थीं, वह मूवी किसी वजह से बंद कर दी गई। उस मूवी के बंद होने की वजह से उन्हें काफी ज्यादा परेशानियां झेलनी पड़ी थीं। लेकिन अब वह फिर से स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3 में नजर आएंगी।
स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3 को नया अपडेट
स्टूडेंट ऑफ द ईयर का सेकंड पार्ट भी एक मूवी की तरह रिलीज किया गया था। लेकिन इस बार इस मूवी की जगह इसे सीरीज के रूप में रिलीज किया जाएगा, जिसमें कई खास बातें देखने को मिलेंगी।
सीरीज में शनाया कपूर का क्या है रोल?
हम आपको बता दें कि इस शो में शनाया कपूर कथित तौर पर एक स्टूडेंट का रोल निभा रही हैं, जो कि डबल रोल में नजर आएंगी। इस रोल के जरिए वह अपनी नई पहचान बनाने की कोशिश करेंगी।
स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3 कब होगी रिलीज?
इस सीरीज को रीमा माया डायरेक्ट कर रही है और सिरीज की शूटिंग 20 अप्रैल 2026 से शुरू होगी जिसमें उन्हें डबल रोल करने को मिलेगा ।
Disclaimer
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.