• Home>
  • Gallery»
  • IPL 2026 Auction में अनसोल्ड रह सकते हैं ये 5 खिलाड़ी, इन्हें खरीदने से पहले 5 बार सोचेगी कोई टीम!

IPL 2026 Auction में अनसोल्ड रह सकते हैं ये 5 खिलाड़ी, इन्हें खरीदने से पहले 5 बार सोचेगी कोई टीम!

IPL 2026 मिनी ऑक्शन का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. 16 दिसंबर को अबू धाबी में होने वाली यह नीलामी कई बड़े फैसलों की गवाह बनेगी. इस बार 173 खिलाड़ियों के रिटेन होने के बाद सिर्फ 77 स्लॉट बचे हैं और फ्रेंचाइज़ियों के पास है भारी-भरकम ₹237.55 करोड़ का पर्स. यानी नीलामी में पैसों की बारिश भी होगी और कुछ बड़े नामों पर तलवार भी लटकेगी. पिछले सीजनों की फॉर्म, गिरता प्रदर्शन और बढ़ती उम्र ऐसे कारण हैं जिनकी वजह से कुछ दिग्गजों का अनसोल्ड रह जाना लगभग तय माना जा रहा है. आइए जानते हैं उन खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट और वजहें, जिनकी किस्मत इस बार साथ न भी दे सके.


By: Shivani Singh | Published: November 19, 2025 1:27:50 AM IST

IPL 2026 Auction में अनसोल्ड रह सकते हैं ये 5 खिलाड़ी, इन्हें खरीदने से पहले 5 बार सोचेगी कोई टीम! - Photo Gallery
1/10

फाफ डुप्लेसिस (Faf du Plessis)

RCB ने मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया है. IPL 2024 में 438 रन बनाएं थे वहीँ IPL 2025 में सिर्फ 202 रन. फाफ 41 साल के हो चुके हैं. टीमों का झुकाव युवा खिलाड़ियों की ओर हो सकता है इसलिए इन्हें मौका मिलना मुश्किल नजर आ रहा है. Mini Auction 2026 में संभवतः अनसोल्ड रह सकते हैं.

IPL 2026 Auction में अनसोल्ड रह सकते हैं ये 5 खिलाड़ी, इन्हें खरीदने से पहले 5 बार सोचेगी कोई टीम! - Photo Gallery
2/10

मोहित शर्मा ( Mohit Sharma)

दिल्ली कैपिटल्स की वापसी के बाद 8 मैच में सिर्फ 2 विकेट लिए हैं. 2023 के बाद लगातार प्रदर्शन गिरता जा रहा है. IPL 2025 के बाद डोमेस्टिक मैच भी उन्होंने नहीं खेला है. ऐसे में फ्रेंचाइजी रिस्क नहीं लेना चाहेगी.

Glenn Maxwell - Photo Gallery
3/10

ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell)

पिछले 2 IPL सीजन को लेकर देखें तो 17 मैच में केवल 100 रन इन्होने बनाएं हैं IPL 2025 में पंजाब किंग्स के लिए 7 मैच में सिर्फ 48 रन बनाएं हैं. IPL में अस्थिर प्रदर्शन की वजह से फ्रेंचाइज़ी इन्हें लेने से पहले हिचकेगी.

IPL 2026 Auction में अनसोल्ड रह सकते हैं ये 5 खिलाड़ी, इन्हें खरीदने से पहले 5 बार सोचेगी कोई टीम! - Photo Gallery
4/10

विजय शंकर (Vijay Shankar)

CSK ने इन्हे 1.2 करोड़ में खरीदा था. IPL 2025 में 6 मैच में 118 रन बनाएं, स्ट्राइक रेट सिर्फ 129.67 वहीँ गेंदबाज़ी में कोई योगदान नहीं। टीमों को तेज स्ट्राइक रेट और ऑलराउंड क्षमता चाहिए। ऐसे में ये अनसोल्ड रह सकते हैं.

IPL 2026 Auction में अनसोल्ड रह सकते हैं ये 5 खिलाड़ी, इन्हें खरीदने से पहले 5 बार सोचेगी कोई टीम! - Photo Gallery
5/10

ड्वेन कॉनवे (Devon Conway)

IPL 2023 में इन्होने 672 रन बनाएं (औसत 51.7) शानदार सीजन रहा. IPL 2024 इन्होने मिस किया. IPL 2025 में वापसी के बाद 6 मैच में सिर्फ 156 रन बनाएं। भरोसा टूटने की वजह से शायद अनसोल्ड रह जाएं

ipl 2026_10 teams purse - Photo Gallery
6/10

कुल रिटेन खिलाड़ी

कुल रिटेन खिलाड़ी की बात करें तो इस बार कुल 173 खिलाडी रिटेन हैं.

बचे स्लॉट: 77

IPL 2026 Auction में अनसोल्ड रह सकते हैं ये 5 खिलाड़ी, इन्हें खरीदने से पहले 5 बार सोचेगी कोई टीम! - Photo Gallery
7/10

कुल पर्स

कुल पर्स की बात करें तो: ₹237.55 करोड़

IPL 2026 Auction Date & Venue - Photo Gallery
8/10

कौन से स्लॉट सबसे ज़्यादा खाली हैं?

ऑलराउंडर स्लॉट

फास्ट बॉलर स्लॉट

डेथ ओवर स्पेशलिस्ट

IPL 2026 - Photo Gallery
9/10

कौन से खिलाड़ियों की सबसे ज़्यादा मांग?

Hard-hitting openers

Mystery spinners

Indian pace battery

Powerplay wicket-takers

Lower-order finishers

IPL 2026 Auction_Maxwell_Russell - Photo Gallery
10/10

Mini Auction की Key Strategies (Franchises)

Young + cheap talent खोजने की कोशिश

कमजोर क्षेत्रों (death overs, power-hitting) को मजबूत करना

Injury-free players को प्राथमिकता