• Home>
  • Gallery»
  • अगर आप भी पालना चाहते हैं पर्शियन कैट तो रखें इन बातों का ध्यान

अगर आप भी पालना चाहते हैं पर्शियन कैट तो रखें इन बातों का ध्यान

अगर आप भी पर्शियन कैट को पालने का सपना देख रहे हैं तो आपको कुछ चीजों को ध्यान में रखकर ही उन्हें पालना चाहिए पर्शियन कैट बेहद ही प्यारी और शांत कैट में से एक होती है इसकी लंबी और मुलायम फर और बड़ी-बड़ी आंखें इसको सबसे अलग बनाती है इसकी सुंदरता के पीछे कुछ खास जिम्मेदारियां भी हुई होती है


By: Anuradha Kashyap | Published: July 17, 2025 5:56:33 PM IST

अगर आप भी पालना चाहते हैं पर्शियन कैट तो रखें इन बातों का ध्यान - Photo Gallery
1/8

लुक्स पर मत जाए

पर्शियन कैट देखने में बेहद ही खूबसूरत होती है लेकिन उनकी सुंदरता को बनाए रखने के लिए हमें इन पर काफी ज्यादा ध्यान देना होता है उनकी सफाई करना और ब्रशिंग करना बेहद ज्यादा बेहद जरूरी होता है।

अगर आप भी पालना चाहते हैं पर्शियन कैट तो रखें इन बातों का ध्यान - Photo Gallery
2/8

बालों की देखभाल जरूरी

पर्शियन कैट के ज्यादा लंबे और घने बाल होते हैं जो कि उन्हें ठंड में आराम देते हैं लेकिन गर्मियों के समय यानी काफी ज्यादा परेशानी दे सकते हैं गर्मियों में हमें पर्शियन कैट को ठंडा और साफ वातावरण देना जरूरी होता है।

अगर आप भी पालना चाहते हैं पर्शियन कैट तो रखें इन बातों का ध्यान - Photo Gallery
3/8

स्वभाव होता है थोड़ा शर्मीला

पर्शियन कैट बहुत ज्यादा शांत स्वभाव की होती है इनको शोर शराबा बिल्कुल पसंद नहीं होता है यह नए लोगों से मिलने में थोड़ा हिचकीचाती है लेकिन यह कुछ ही समय में उनके साथ एडजस्ट कर लेती है।

अगर आप भी पालना चाहते हैं पर्शियन कैट तो रखें इन बातों का ध्यान - Photo Gallery
4/8

जेनेटिक बीमारियों की संभावना

पर्शियन बिल्लियों को जेनेटिक बीमारियों की संभावना काफी ज्यादा होती है खासकर उनको आंखों और सांस की समस्या होती है समय-समय पर हमें उनका वैक्सीनेशन और उनका हेल्थ चेकअप करवाना चाहिए।

अगर आप भी पालना चाहते हैं पर्शियन कैट तो रखें इन बातों का ध्यान - Photo Gallery
5/8

खास डाइट होती है

पर्शियन कैट को खाना पचाने में काफी ज्यादा समय लगता है इसलिए उन्हें हमें ऐसा खाना देना चाहिए जो आसानी से पच जाता है और हाई प्रोटीन वाला होता है।

अगर आप भी पालना चाहते हैं पर्शियन कैट तो रखें इन बातों का ध्यान - Photo Gallery
6/8

साफ- सुथरे वातावरण को करती है पसंद

पर्शियन कैट को गंदगी और शोर शराबे से काफी ज्यादा दिक्कत होती है उन्हें आरामदायक ठंडी और साफ जगह पसंद आती है इसलिए अगर आप भी पर्शियन कैट पालने का सपना देख रहे हैं तो आपको अपने घर को साफ सुथरा रखना जरूरी है।

अगर आप भी पालना चाहते हैं पर्शियन कैट तो रखें इन बातों का ध्यान - Photo Gallery
7/8

गर्मियों में रखें विशेष ध्यान

पर्शियन कैट को काफी जल्दी हिट स्ट्रोक हो जाता है उन्हें एक ठंडा रूम ठंडा पानी और हल्का खाना देकर राहत दी जा सकती है और समय-समय पर गर्मी में उनके हेयर भी ट्रिम करवाना चाहिए।

अगर आप भी पालना चाहते हैं पर्शियन कैट तो रखें इन बातों का ध्यान - Photo Gallery
8/8

Disclaimer

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.