कूलर की हवा में चिपचिपाहट और बदबू से हैं परेशान? सिर्फ 5 रुपये में मिलेगा फौरन राहत
उमस भरे इस मौसम में लोगों के लिए कूलर एक बहुत ही बड़ा सहारा होता है, आमतौर पर ज्यादातर लोग मानसून के मौसम में कुलर का ही उपयोग करते हैं लेकिन इस मौसम में कुलर से निकलने वाली हवा में एक अजीब सी बदबू आने लगती है ,आईए जानते हैं इसको दूर करने के कुछ आसान उपाय…
चिपचिपापन
मानसून के मौसम में कूलर से निकलने वाली हवा न केवल बदबू भारी होती है बल्कि इसकी वजह से कमरे भी चिपचिपी हो जाते हैं ऐसे में आपको इसको जरूर दूर करना चाहिए।
बेकिंग सोडा
आपको अपने कमरे को नमी से बचने के लिए बेकिंग सोडा को किसी कपड़े में बांधकर कमरे के एक कोने में टांग देना चाहिए, ऐसा करने से यह कमरे की नमी को सोख लेगा।
पंखा और कूलर एक साथ चलाएं
ज्यादातर लोग जब कूलर चलाते हैं तो पंखे को बंद कर देते हैं लेकिन अगर आप इन दोनों को एक साथ चलाएंगे तो पंखा कमरे की गर्म हवा को बाहर फेंकता है जिससे कमरा नमी से दूर रहता है।
पोटैशियम परमैग्नेट
इसे आप किसी भी मेडिकल स्टोर से खरीद सकते हैं, इसको कूलर की टंकी में डालने से कूलर का पानी बैक्टीरिया रहित रहता है व बदबू भी नहीं आती है।
सफेद सिरका
आप अपने कूलर की टंकी में थोड़ा सा सफेद सिरका डालकर इसको चला सकते हैं ऐसा करने से आप फंगस और बदबू जैसी समस्याओं से दूर रहेंगे।
नियमित सफाई
आपको अपने कमरे व कूलर की रोजाना सही ढंग से सफाई करनी चाहिए ऐसा करने से बैक्टीरिया और चिपचिपा पन जैसी समस्या नहीं होती है।
Disclaimer
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.