• Home>
  • Gallery»
  • Gen Z के ये सुपरकूल Slangs मचा रहे हैं इंस्टाग्राम पर तहलका !

Gen Z के ये सुपरकूल Slangs मचा रहे हैं इंस्टाग्राम पर तहलका !

आजकल सोशल मीडिया पर Gen Z का जलवा हर तरफ फैला हुआ है। लोग Gen Z की लैंग्वेज स्टाइल और स्लैंग्स को काफी पसंद करते हैं और वह हर जगह ट्रेंड भी कर रहे हैं। जैसे Fomo, Iykyk यह कुछ ऐसे शब्द है जो सिर्फ चैट तक सीमित नहीं रहे गए  बल्कि उन्होंने पूरी इंस्टाग्राम ट्विटर और रील पर तहलका मचा दिया है। 


By: Anuradha Kashyap | Published: August 6, 2025 4:06:01 PM IST

Gen Z के ये सुपरकूल Slangs मचा रहे हैं इंस्टाग्राम पर तहलका ! - Photo Gallery
1/7

Iykyk – अगर आप जानते हैं तो जानते हैं

इस स्लैंग का इस्तेमाल सोशल मीडिया पर लोग तब करते हैं जब उन्हें किसी खास को कोई बात बतानी होती है जो सबके लिए नहीं होती है।

Gen Z के ये सुपरकूल Slangs मचा रहे हैं इंस्टाग्राम पर तहलका ! - Photo Gallery
2/7

Fomo – कुछ मिस होने का डर

Gen Z अकसर इसका इस्तेमाल तब करता हैं जब उसे लगता है की वो किसी मौज- मस्ती में शामिल नहीं हो पा रहा हैं और उसके हिस्से का फन छूट रहा हैं।

Gen Z के ये सुपरकूल Slangs मचा रहे हैं इंस्टाग्राम पर तहलका ! - Photo Gallery
3/7

Lit – बेहद शानदार या मजेदार

Lit का मतलब होता है बेहद शानदार या फिर मजेदार Gen Z इस स्लैंग का इस्तेमाल किसी पार्टी को डिफाइन करने के लिए करते हैं वो कहते हैं की 'ये पार्टी तो Lit थी' ।

Gen Z के ये सुपरकूल Slangs मचा रहे हैं इंस्टाग्राम पर तहलका ! - Photo Gallery
4/7

Slay – सबको इंप्रेस कर देना

Slay स्लैंग का मतलब होता है किसी को को काफी अच्छे तरह से पूरा करना या फिर अपने स्टाइल से किसी को इम्प्रेस करना।

Gen Z के ये सुपरकूल Slangs मचा रहे हैं इंस्टाग्राम पर तहलका ! - Photo Gallery
5/7

Fit Check– पहनावे की जांच करना

फिट चेक वाले स्लैंग का मतलब होता हैं जब आप अपने पहने हुए कपड़ो की जांच करते हैं और लोगो का रिएक्शन लेते हैं।

Gen Z के ये सुपरकूल Slangs मचा रहे हैं इंस्टाग्राम पर तहलका ! - Photo Gallery
6/7

Main Character – खुद को अपनी कहानी का हीरो महसूस करना

Main Character का मतलब होता है जब आप खुद को अपनी लाइफ का हीरो मानने लगते हैं Gen Z इसे तब यूज करते हैं जब वे किसी खास मोमेंट में खुद को यूनिक फील कराते हैं।

Gen Z के ये सुपरकूल Slangs मचा रहे हैं इंस्टाग्राम पर तहलका ! - Photo Gallery
7/7

Disclaimer

प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.