‘Azhar’ से लेकर ‘Once Upon a Time in Mumbaai’ आप भी देखें प्राची देसाई की ये कुछ टॉप की फिल्में, जो बना देंगी आपको उनका फैन
बॉलीवुड में हर बार कोई ना कोई नया चेहरा आता है और टेलीविजन की कई स्टार्स हैं जो अब बॉलीवुड पर धमाल मचा रहे हैं। प्राची देसाई उन्ही में से एक है उन्होंने टीवी से अपने करियर की शुरुआत की थी लेकिन उनकी अच्छी एक्टिंग के कारण अब वह बॉलीवुड का एक खास चेहरा बन चुकी है। उनकी कुछ फिल्में ऐसी है जो आज भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दर्शकों को पसंद आती है।
एक विलन
एक विलन में प्राची देसाई देसाई का छोटा सही रोल था। इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा, रितेश देशमुख और श्रद्धा कपूर थी इस फिल्म में प्राची देसाई की एक्टिंग को काफी ज्यादा सराहा गया।
वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई
वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई मे अजय देवगन और इमरान हाशमी थे इस फिल्म में प्राची देसाई ने 70 के जमाने की एक सिंपल लड़की का रोल निभाया था उनके इस लुक को और एक्टिंग को सभी लोगों ने काफी ज्यादा प्यार दिया और यह फिल्म नेटफ्लिक्स और जिओ सिनेमा पर आप अभी भी देख सकते हैं।
बोल बच्चन
बोल बच्चन में अजय देवगन, अभिषेक बच्चन और प्राची देसाई नजर आ रहे हैं इस फिल्म में कॉमेडी के कुछ सींस भी है और प्राची देसाई का एक छोटा लेकिन बेहद ही प्यारा रोल है फिल्म में उनकी कॉमिक टाइमिंग और केमिस्ट्री ने सभी को अपना दीवाना बना दिया।
लाइफ पार्टनर
इस फिल्म में प्राची देसाई के साथ फरदीन खान और गोविंदा नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में प्राची देसाई ने एक पत्नी का रोल निभाया है गोविंदा और फरदीन के साथ उनकी केमिस्ट्री को काफी ज्यादा पसंद किया गया या यूट्यूब और अमेजॉन पर अभी भी उपलब्ध है।
अज़हर
इस फिल्म में इमरान हाशमी के साथ प्राची देसाई की केमिस्ट्री को काफी ज्यादा पसंद किया गया है यह फिल्म क्रिकेटर मोहम्मद अजहरूद्दीन की बायोपिक के ऊपर बनी हैं। प्राची ने उनकी पहली पत्नी का किरदार निभाया है यह फिल्म नेटफ्लिक्स और zee5 पर आज भी उपलब्ध है।
पुलिसगिरी
इस फिल्म में प्राची देसाई के साथ साथ संजय दत्त भी नजर या रहे हैं। इसमे प्राची ने एक रिपोर्टर का रोल निभाया हैं। जिन लोगों को पुलिस ड्रामा देखना पसंद है वो ये मूवी जरूर देख सकते हैं।
Disclaimer
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.