प्यार के जाल में फंसाया! डायमंड रिंग, कार, रेस्टोरेंट… सब अपने नाम करवाया, इन Viral Chat में पढ़िए महिला DSP की काली करतूत
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक हाई-प्रोफाइल लव अफेयर और उससे जुड़ी सनसनीखेज चैट्स तेज़ी से वायरल हो रही हैं, जिसने पूरे देश का ध्यान खींचा है. इन चैट्स को पढ़कर लोगों के होश उड़ गए हैं, क्योंकि यह मामला सीधे छत्तीसगढ़ पुलिस की एक अधिकारी से जुड़ा है.
यह विवाद छत्तीसगढ़ की महिला DSP कल्पना वर्मा से संबंधित है. DSP पर एक कारोबारी को झूठे प्रेम जाल में फंसाकर करोड़ों रुपए ऐंठने का गंभीर आरोप लगा है। कारोबारी दीपक टंडन का आरोप है कि DSP ने उनसे ₹2 करोड़ नकद, हीरे की अंगूठी, गाड़ी और एक रेस्टोरेंट तक अपने नाम करा लिया.
DSP कल्पना वर्मा द्वारा किया गया यह ‘कारनामा’ न सिर्फ उनके पद की गरिमा को तार-तार करता है, बल्कि एक बार फिर यह बहस छेड़ दी है कि क्या भावनाओं में बहकर किसी पर भी विश्वास करना इतना आसान है.
आइए, हम आपको इस पूरे विवाद के बारे में विस्तार से बताते हैं और उन वायरल चैट्स के अंश दिखाते हैं, जिसके सुबूत कारोबारी ने थाने में पेश किए हैं.
दंतेवाड़ा DSP पर गंभीर आरोप
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में पदस्थ DSP कल्पना वर्मा पर एक बड़े विवाद में शामिल होने के गंभीर आरोप लगे हैं. ये आरोप रायपुर के एक कारोबारी दीपक टंडन ने लगाए हैं. यह मामला साल 2021 में शुरू हुए कथित प्रेम प्रसंग और आर्थिक लेन-देन से जुड़ा है, जिसने अब एक कानूनी शिकायत का रूप ले लिया है.
रिश्ते की शुरुआत और पारिवारिक कलह
कारोबारी दीपक टंडन और DSP कल्पना वर्मा की मुलाकात साल 2021 में हुई, जिसके बाद दोनों में कथित तौर पर गहरे रिश्ते बन गए. टंडन ने अपनी शिकायत में कहा है कि यह संबंध इतना गहरा हो गया था कि वह अपनी पत्नी के सामने भी रात के 3 बजे तक DSP को वीडियो कॉल करते थे. जब कारोबारी की पत्नी को इस रिश्ते के बारे में पता चला, तो उनके घर में कलह शुरू हो गई.
DSP पर करोड़ों की उगाही का आरोप
दीपक टंडन का आरोप है कि DSP कल्पना वर्मा ने उन्हें झूठे प्रेम प्रसंग में फंसाया और उनसे भारी मात्रा में धन और तोहफे लिए। कारोबारी ने शिकायत में उल्लेख किया है कि DSP ने उनसे 2 करोड़ रुपये नकद लिए. इसके अलावा, उन्होंने एक डायमंड रिंग, एक सोने की चेन, और एक गाड़ी भी ली.
रेस्टोरेंट की रजिस्ट्री भाई के नाम
आरोपों के अनुसार, कारोबारी दीपक टंडन, DSP के प्यार में 'पागल' होकर उन्होंने एक रेस्टोरेंट खरीदा और उस रेस्टोरेंट की रजिस्ट्री DSP के भाई के नाम पर करवा दी. कारोबारी ने DSP को करोड़ों रुपये के चेक भी दिए, जिससे आर्थिक लेन-देन की गंभीरता स्पष्ट होती है. टंडन का आरोप है कि DSP ने उनकी भावनाओं का फायदा उठाया और उन्हें आर्थिक रूप से भारी नुकसान पहुँचाया.
व्हाट्सएप चैट के साथ थाने में शिकायत
कारोबारी दीपक टंडन ने अब DSP कल्पना वर्मा के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करा दी है। शिकायत के साथ उन्होंने इस रिश्ते और लेन-देन के व्हाट्सएप चैट के सुबूत भी सौंपे हैं. इन चैट्स को ही मामले का अहम सुबूत बताया जा रहा है, जिसे पढ़कर होश उड़ जाने की बात कही जा रही है.
धोखा देने और मूव ऑन करने का आरोप
टंडन के आरोपों के मुताबिक, जब DSP ने कारोबारी के सारे पैसे और संपत्ति ले ली, तो उन्होंने उस बेचारे आदमी को धोखा दे दिया. शिकायतकर्ता ने यह भी कहा है कि पुरुषों की भावनाओं का कोई मोल नहीं होता और स्त्रियाँ आसानी से 'मूव ऑन' कर जाती हैं, जिससे यह प्रतीत होता है कि DSP ने अब इस रिश्ते को खत्म कर दिया है.
कानूनी जांच और विवाद
ये सभी आरोप रियल एस्टेट बिजनेसमैन दीपक टंडन द्वारा DSP कल्पना वर्मा पर लगाए गए हैं. अब इस पूरे मामले की कानूनी जांच की जा रही है. एक DSP जैसे जिम्मेदार पद पर कार्यरत अधिकारी पर लगे इन गंभीर आर्थिक और नैतिक आरोपों ने छत्तीसगढ़ पुलिस महकमे में एक बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है.