कुछ ऐसी रेलवे स्टेशन की अनसुनी कहानियाँ,जिनको सुनकर हो जाएंगे आप शॉक
रेलवे स्टेशन पर तो हम सब जाते हैं और हर कोई जाता है, लेकिन यह खाली यात्रियों के आने जाने का जरिया नहीं है बल्कि कई बार अनसुनी कहानियां और रहस्य में घटनाओं के गवाह भी बन जाते हैं, जिनकी मौजूदगी आज भी लोगों को रोंगटे खड़े कर देती है और बोल जाता है की कहीं जाकर मृत्यु का साया तो कही अधूरी प्रेम कहानी के बारे में बताते है, तो चलिए जानते हैं ऐसे रेलवे स्टेशन के बारे में और उनसे जुड़ी खौफनाक दस्तानों के बारे में ।
बडो़ग स्टेशन
यह स्टेशन कालका शिमला रेल मार्ग पर स्थित है, कहा जाता है कि यहां पर एक ब्रिटिश इंजीनियर कर्नल बड़ों का भूत भट्ट है उन्होंने एक सुराग बनाने में गलती की थी जिसके कारण उन्हें ब्रिटिश सरकार द्वारा अपमानित किया गया था इस अपमान से शर्मिंदा होकर उन्होंने सुरंग के पास खुद को ही गोली मार ली थी।
बैगुनकोडार स्टेशन
यह स्टेशन पश्चिम बंगाल में है और इसे भूतिया स्टेशन के नाम से भी जाना जाता है लगभग 42 साल तक यह स्टेशन बंद रहा क्योंकि एक महिला का भूत यहां पर दिखाई देने लगा था।
नैनी रेलवे स्टेशन
नैनी जेल के पास स्थिति स्टेशन अपनी डरावनी कहानियों के लिए काफी जाना जाता है कहा जाता है कि यहां पर एक स्वतंत्रता संग्राम के दौरान जेल में यातनाएं झेलने वाले कई स्वतंत्रता सेनानी की आत्माएं यहां भटकती हैं।
लुधियाना रेलवे स्टेशन
पंजाब में लुधियाना स्टेशन पर एक कंप्यूटर आरक्षण केंद्र में एक मिनट सॉफ्टवेयर इंजीनियर का भूत होने की बात कही जाती है ।
डॉन हिल स्टेशन
दार्जिलिंग जिले मे बसा ये डॉन हिल स्टेशन जो अपनी डरावनी कहानियों के लिए जाना जाता है,जहा पर पेरनोरल ऐक्टिविटी होती है और यह भी माना जाता है की यहा पर एक सिरकटा लड़के को देखने का दावा किया गया है।
द्वारका सेक्टर 9 मेट्रो स्टेशन
यह दिल्ली में स्थिति है हालांकी यह एक मेट्रो स्टेशन जो द्वारका सेक्टर 9 में है, यहा पर एक सफेद साड़ी में घुमंती दिखी है,साथ ही कुछ लोगों ने यहा किसी को थप्पड़ मरने और धीरे – धीरे बात करने की अवाजे भी सुनी है।
चित्तूर रेलवे स्टेशन
यह स्टेशन आंध्र प्रदेश में जिसका नाम चित्तूर रेलवे यहा पर लोगों का कहना है की एक महिला सफेद साड़ी में घुमंती दिखी है, और ये माना जाता है की इस औरत की मौत ट्रेन की पटरी से कुचलने की वजह से हुई थी।
Disclaimer
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.