• Home>
  • Gallery»
  • अगस्त में सूर्य की तीन बड़ी चालें: इन 4 राशियों की चमकेगी किस्मत, अचानक होगी धनवर्षा

अगस्त में सूर्य की तीन बड़ी चालें: इन 4 राशियों की चमकेगी किस्मत, अचानक होगी धनवर्षा

अगस्त का महीना ग्रहों के लिए बहुत ही बदलाव भरा रहने वाला है, इस महीने में बहुत सारे ग्रहों की चाल बदलेगी जिसकी वजह से कई राशियों को सकारात्मक फल मिलेगा तो वहीं कई को नकारात्मक फल मिलेगा आईए जानते हैं सूर्य के राशि परिवर्तन से क्या बदलाव होने वाला है…


By: Shivashakti Narayan Singh | Published: July 25, 2025 2:16:00 PM IST

अगस्त में सूर्य की तीन बड़ी चालें: इन 4 राशियों की चमकेगी किस्मत, अचानक होगी धनवर्षा - Photo Gallery
1/7

सूर्य का राशि परिवर्तन

शास्त्रों के मुताबिक सूर्य को ग्रहों का राजा कहा जाता है और वह हर महीने अपनी राशि परिवर्तित करते हैं, अगस्त महीने में सूर्य कुल तीन बार राशि परिवर्तन करेंगे।

अगस्त में सूर्य की तीन बड़ी चालें: इन 4 राशियों की चमकेगी किस्मत, अचानक होगी धनवर्षा - Photo Gallery
2/7

अश्लेषा नक्षत्र

सूर्य का पहला गोचर 3 अगस्त को अश्लेषा नक्षत्र में होगा इसके बाद सूर्य दोबारा 17 अगस्त को सिंह राशि में आएंगे, वहीं 30 अगस्त को यह फाल्गुनी नक्षत्र में गोचर करेंगे।

अगस्त में सूर्य की तीन बड़ी चालें: इन 4 राशियों की चमकेगी किस्मत, अचानक होगी धनवर्षा - Photo Gallery
3/7

वृषभ राशि

इस राशि के जातकों को सूर्य के इस बदलाव से धन दौलत और कार्य में उचित सम्मान मिलेगा, आर्थिक लाभ होने की पूरी संभावना है, वाणी पर संयम बनाए रखें।

अगस्त में सूर्य की तीन बड़ी चालें: इन 4 राशियों की चमकेगी किस्मत, अचानक होगी धनवर्षा - Photo Gallery
4/7

सिंह राशि

सूर्य इस राशि के स्वामी है और सूर्य की तिहरी बदलाव इस राशि के जातकों के लिए बहुत ही फायदेमंद रहेगी, अचानक आ रही कोई बहुत बड़ी समस्या रूक सकती हैं, वह सेहत में भी सुधार रहेगा।

अगस्त में सूर्य की तीन बड़ी चालें: इन 4 राशियों की चमकेगी किस्मत, अचानक होगी धनवर्षा - Photo Gallery
5/7

तुला राशि

इस गोचर की वजह से तुला राशि के लोग अपनी आय में वृद्धि महसूस करेंगे जीवन प्यार से भरा रहेगा व पैसे कमाने के नए तरीके भी मिलेंगे।

अगस्त में सूर्य की तीन बड़ी चालें: इन 4 राशियों की चमकेगी किस्मत, अचानक होगी धनवर्षा - Photo Gallery
6/7

वृश्चिक राशि

इस राशि के जातकों को किसी पुरानी समस्या से मुक्ति मिलेगी व करियर भी एक नई दिशा में मजबूत होगा, व्यापार में लाभ का प्रबल योग है।

अगस्त में सूर्य की तीन बड़ी चालें: इन 4 राशियों की चमकेगी किस्मत, अचानक होगी धनवर्षा - Photo Gallery
7/7

Disclaimer

प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.