क्या आप भी सेब के स्वाद के दीवाने हैं? तो इन खास एप्पल डिश को एक बार जरूर करे ट्राइ
सेब ना केवल स्वादिष्ट बल्कि सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद होता है, इसके अंदर फाइबर की भरपूर मात्रा पाई जाती है और सेब एक एसा फल है, जिसका उपयोग दुनिया भर के अलग-अलग देश में अलग-अलग डिशेज में बनाने में होता है, सेब से कई लोग मीठे डिजीज तो कभी नमकीन खाने में अलग-अलग देश की संस्कृति के कारण सेब से बने व्यंजन भी अनोखे और स्वादिष्ट होते हैं, तो चलिए जानते हैं ऐसी कौन-कौन से अंतरिक्ष है जो सिर्फ स्वाद में ही बेहतरीन नहीं है बल्कि वह काफी आकर्षित भी दिखाते हैं।
एप्पल पाई
यह अमेरिका की सबसे क्लासिक और फेमस मिठाइयों में से एक माना जाता है, जिसमें से दालचीनी और कुरकुरी पेस्ट्री का मेल होता है।
टाटे टैटिन
यह डिश फ्रांस में बनाई जाती है इसका नाम उल्टा से पाई है, जिसमें सबसे पहले एक सब को कैरेमल में पकाया जाता है और फिर उसे बैक किया जाता है यह खाने में मीठा होता है।
एप्पल क्रम्बल
इसमें सब के ऊपर मटर और आटे की क्रम्बलिंग परत होती है, जिसे बैक किया जाता है उसके बाद परोसा जाता है।
कॉम्पोते द पॉम्स
यह उबले हुए सेब से बनी हल्की स्वीट डिश है, जो बच्चों और बड़े लोगों के लिए काफी फायदेमंद होती है और यह हेल्दी भी मानी जाती है।
ब्राटआप्फेल
यह एक तरीके का बेक्ड शॉप होता है जिसे नट्स हनी और दालचीनी से भरा जाता है यह खाने में बहुत स्वादिष्ट होता है।
एप्पल जलेबी
यह भारत में बनाए जाने वाला एक काफी बेहतरीन डिश है, इसमें सब के स्लाइस को बटर में डुबोकर तली हुई जलेबी की तरह बनाया जाता है खाने में क्रिस्पी और मीठा होता है।
disclaimer
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.