• Home>
  • Gallery»
  • अगर आप भी अनीत पड्डा की तरह बनना चाहते हैं, तो ट्राय करें ये खास फैशन टिप्स

अगर आप भी अनीत पड्डा की तरह बनना चाहते हैं, तो ट्राय करें ये खास फैशन टिप्स

आज के टाइम में फैशन लोगों को ट्रेंड बन चुका है जहां पर खासकर जेनजी लोगों को फैशन का काफी शौक है, वह हर बार कुछ ना कुछ नया और स्टाइलिश ढूंढते हैं, इसी से जूरे हम आपके लिए सबसे हिट मूवी “सैयारा” एक्ट्रेस अनीता पड्डा का वार्डरोब कलेक्शन के बारे में बताने जा रहे हैं की अनीता पड्डा का वार्डरोब क्यों है इतना खास


By: Komal Kumari | Published: July 24, 2025 10:04:43 PM IST

अगर आप भी अनीत पड्डा की तरह बनना चाहते हैं, तो ट्राय करें ये खास फैशन टिप्स - Photo Gallery
1/7

ट्रेंडी और कंफर्टेबल स्टाइल

अनीत और आहान के आउटसेट हमेशा से ट्रेडिशनल और वेस्टर्न फैशन का एक अच्छा कंबीनेशन है, वह ऐसे कपड़े चुनती है जो स्टाइलिश होने के साथ साथ अट्रैक्टिव भी हो।

अगर आप भी अनीत पड्डा की तरह बनना चाहते हैं, तो ट्राय करें ये खास फैशन टिप्स - Photo Gallery
2/7

सही रंग के कपड़े पहना

उनका वार्डरोब रंगों से भरा होता है, जो युवा पीढ़ी को काफी ज्यादा पसंद है वहां पर अलग-अलग तरीके के पेस्टल, शीट्स, गोल्ड, कलर्स और यूनिक प्रिंट्स वाले कपड़े होते हैं।

अगर आप भी अनीत पड्डा की तरह बनना चाहते हैं, तो ट्राय करें ये खास फैशन टिप्स - Photo Gallery
3/7

सादगी के साथ

इस मूवी पर उनका लुक ज्यादा ओवररेटेड नहीं होता जो सैंपल भी रहता है और उसमें उनकी सुंदरता भी काफी प्यारी तरीके से दिखते है।

अगर आप भी अनीत पड्डा की तरह बनना चाहते हैं, तो ट्राय करें ये खास फैशन टिप्स - Photo Gallery
4/7

एसेसरीज का सही तरीके से इस्तेमाल

वह हमेशा से बड़ी झुमके और ट्रेंडी बैग्स के साथ स्टाइलिश चश्मा उनके लुक पर एकदम फिट बैठता है वह देखने में ट्रेंडी भी होता है और साथ ही अट्रैक्टिव भी।

अगर आप भी अनीत पड्डा की तरह बनना चाहते हैं, तो ट्राय करें ये खास फैशन टिप्स - Photo Gallery
5/7

यूथ के लिए रोल मॉडल

अनीत और आहान का फैशन स्टाइल यूथ के लिए काफी प्रेरित है, अगर आपको भी समझ नहीं आता क्या पहनना चाहिए।

अगर आप भी अनीत पड्डा की तरह बनना चाहते हैं, तो ट्राय करें ये खास फैशन टिप्स - Photo Gallery
6/7

ट्रेडिशनल कंबीनेशन

अनीत और आहान के लुक को वेस्टर्न और ट्रेडिशनल टच दिया गया है, जिसमें वह काफी खूबसूरत लगती है और यह लोग लोग को काफी पसंद आता है।

अगर आप भी अनीत पड्डा की तरह बनना चाहते हैं, तो ट्राय करें ये खास फैशन टिप्स - Photo Gallery
7/7

Disclaimer

प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.