Hariyali Teej 2025: देखें खूबसूत Green Banarsi Saree आइडिया! दिखेंगी बॉलिवुड एक्ट्रेस की तरह खूबसूरत, पति भी हो जायेंगे लट्टू
Hariyali Teej 2025: हरियाली तीज का त्योहार सुहगनी महिलाओं के लिए बेहद खास मानाा जाता है, महिलाएं इस दिन अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत करती है और भगवान शंकर और पार्वती की पूजा करती हैं। हरतालिका तीज (Hartalika Teej) के दिन महिलाओं खूब सजती संवरती है और इस तीज पर हरे रंग के कपड़े पहनना बेहद शुभ माना जाता है, ऐसे में अगर आप भी हरियाली तीज पर अपने लुक को अट्रैक्टिव बनाने के लिए और अपने पति से तारीफ सुनने के लिए अच्छे फैशन आडिया चाहिती है, तो आज यहां हम आपके लिए लाए हैं 5 ऐसे Banarsi Saree For Womens ऑडियो , जो बॉलीवुड एक्ट्रेस से इंस्पायर हैं।
हरियाली तीज कब है?( Hariyali Teej Kab Hai?)
हर साल श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली तीज का व्रत रखा जाता है और साल 2025 में हरियाली यानी हरतालिका तीज का व्रत रविवार के दिन 27 जुलाई को किया जायेगा। हरियाली तीज का व्रत महिलाए अखंड सौभाग्य की प्राप्ति और पति की दीर्घायु के लिए करती हैं।
हरतालिका तीज पर की जाती है शिव-पार्वती पूजा (Shiva-Parvati Puja On Hartalika Teej)
हिंदू मान्यताओं के अनुसार हरियाली तीज के दिन शिव- पार्वती की पूजा का विधानहै। कहा जाता है कि जो कोई आदमी या महिला सावन के महीने में हरतालिका तीज का व्रत रखता है, उस पर भगवान शिव और माता पार्वती कृपा बरसती है, साथ ही प्रेम संबंध और दांपत्य जीवन अच्छा होता है।
बॉलीवुड अभिनेत्री से प्रेरित हरियाली तीज फैशन आइडियाज (Hariyali Tee Fashion Ideas Inspired By Bollywood Actress)
ऐसे में अगर महिलाएं हरतालिका तीज पर अपने लुक को अट्रैक्टिव और स्टाइलिश बनाने का सोच रही हैं, तो आप यहां दिए गए बनारसी साड़ी (Banarasi Saree For Women) को देख सकते हैं, जो खास बॉलिवुड एक्ट्रेस के स्टाइलिश लुक से इंस्पायर हैं। हरियाली तीज पर आप इन खूबसूरत बनारसी साड़ी को पहनकर कहीं भी जा सकती है, पूजा में बैठ सकती हैं। तीज पर आपके इस खूबसूरत लुक को देख आपके पति भी आपकी तारीफों के पूल बांधें बिना नहीं रह पायेंगे।
अदिति राव हैदरी ग्रीन बनारसी साड़ी लुक (Aditi Rao Hydari Green Banarasi Saree Look)
अदिति राव हैदरी हमेशा ही अपने सिंपल और क्लासी लुक से हर किसी का दिल जीत लेती हैं, फैंस उनके हर लुक को बेहद पसंद करते हैं। ऐसे में अगर आप हरतालिका तीज (Hartalika Teej) पर अपने लुक को स्टाइलिश बनाना चाहती है, तो आप इस तरह की खूबसूरत बनारसी सिल्क साड़ी को ट्राय कर सकती हैं। इस तरह की बनारसी साड़ी बेहद पहनने के बाद खूबसूरत लगती है और बांधने में बेहद आसान होती हैं।
हरियाली तीज के लिए कंगना रनौत का हरा साड़ी लुक (Kangana Ranaut Green Saree Look For Hariyali Teej)
कंगना रनौत का साड़ी लुक भी किसी से कम नहीं हैं, ऐसे में आप बला खूबसूरत दिखने और पति की निगाहों में बसने के लिए इस तरह की साड़ी (Saree For Women) के लुक को अपना सकती हैं। इस तरह की खूबसूरत बनारसी साड़ीमिनिमल मेकअप और ज्वेलरी के साथ परफेक्ट मैच देती हैं। हरतालिका तीज के अलावा इस बनारसी सिल्क साड़ी को आप पार्टी-फंकशन और पूजा में भी पहन सकती हैं।
हरतालिका तीज के लिए तमन्ना भाटिया ग्रीन बनारसी साड़ी लुक (Tamanna bhatia Green Banarasi Saree Look)
तमन्ना भाटिया साउथ के साथ-साथ बॉलिवुड की भी पसंदीदा एक्ट्रेस में से एक हैं। तमन्ना के हर लुक पर फैंस आपना दिल हारते हैं, लेकिन एक्ट्रेस का साड़ी लुक सोशल मीडिया पर तबाही मचाने के लिए काफी। ऐसे में महिलाएं भी अपने पति पर अपनी खूबसूरती का जानल बिखेरना चाहती, तो आप इस तमन्ना भाटिया के इस साड़ी लुक से इंस्पायर हो सकती है और अपने हरियाली तीज को अट्रैक्टिव बना सकती हैं।
रश्मिका मंदाना का हरी साड़ी लुक (Rashmika Mandanna Green Saree Look For Hartalika Teej)
रश्मिका मंदाना हमेशा अपने लुक को लेकर चर्चा में रहती है और एक्ट्रेस का साड़ी लुक हर किसी का फेवरेट है, फैंस उनकी सादगी को काफी ज्यादा पसंद करते हैं, ऐसे में अगर आप भी रश्मिका मंदाना जैसी खूबसूरत साड़ी लुक चाहती हैं और बनारसी साड़ी से कुछ हटकर ढूंध रही है,तो आप इस तरह की कोई हरी साड़ी (Green Saree) पहन सकते हैं, ऐसी साड़ पहनने के बाद बेहद अट्रेक्टिव लुक देती है।