अगर आप भी दिखना चाहते हैं क्लासिक और सुंदर, तो ट्राई करें ये कुछ खास हेयरस्टाइल
जल्द ही भारत में अलग-अलग तरीके के त्यौहार आने वाले हैं जैसे कि रक्षाबंधन दिवाली और नवरात्रि इसमें हमें समझ नहीं आता है, कि हम किस टाइप के कपड़े पर किस टाइप का हेयर स्टाइल बनाएं तो चलिए जानते हैं ऐसे कुछ हेयर स्टाइल जो आपकी हर कपड़े पर परफेक्ट लगेगा।
क्लासिक बन
क्लासिक बैंड हमेशा से ट्रेंड में रहता है और एथेनिक वेयर पर यह बहुत अच्छा लगता है, खासकर अगर आप साड़ी या फिर लहंगा के साथ इसे ट्राई करते हैं।
लो बन विद ट्वीट
यह बन बनना काफी आसान है इसको खाली हमें थोड़े बार लेकर ट्वीट करके पीछे से एक लो बन बनाना होता है। यह अनारकली सूट पर काफी अच्छा लगता है।
फिश टेल ब्रेड
यह एक स्टाइलिश ब्रेड है यह सिंपल चोटी से थोड़ी अलग होती है और यह आपके लुक को और इन्हांस करती है, यह हम इंडो वेस्टर्न या फिर लहंगा चोली पर बना सकते है।
साइड स्वेफ्ट ओपन एयर
अगर आपको भी अपने बाल खुला रखना पसंद है, तो यह हेयर स्टाइल आपके ऊपर बहुत सूट करेगी इसमें आपको अपने बालों को एक तरफ करके खुला रखना होता है यह आप सूट या फिर साड़ी में बना सकते हैं।
हाफ अप हाफ डाउन
यह उन लोग के लिए काफी अच्छा स्टाइल है जो अपने बालों को आधा खुला और आधा बंद करके रखना चाहते हैं, इसमें छे बालों को ऊपर से बांधा जाता है और आधे बालों को खुला छोड़ दिया जाता है यह आप सलवार सूट या कुर्तियों के साथ बना सकते हैं।
ब्रेडेड क्राउन
यह एक रॉयल और फेस्टिव लुक होता है इसमें बालों को एक क्राउन की तरह सर के चारों ओर गूंथा जाता है यह आप साड़ी या फिर भारी लहंगे पर बना सकते हैं।
मेसी बन
अगर आपको भी मेसी या फिर कैजुअल स्टाइल लुक पसंद है तो आप यह है स्टाइल ट्राई कर सकते हैं यह लोग उन लोग के लिए भी है, जिनके पास ज्यादा टाइम नहीं होता है इसे आप ढीले कुर्ते या प्लाजो के साथ या फिर नॉर्मल आउटपुट के साथ भी बना सकते हैं।
Disclaimer
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.