7 Billionaire Based movies: देखना न भूलें अरबपतियों की कहानी से प्रेरित ये 7 फिल्में
दुनिया में ऐसे कई सारे अरबपति है जिनकी जर्नी काफी प्रेरणादायी होती है। उन्ही के जीवन पर कुछ फिल्मे बनी है जो हमें ये दिखाती है की कैसे मेहनत, जुनून और हार्डवर्क के जरिये हम अपने सपनों को पूरा कर सकते है । इन कुछ फिल्मों में टेक्नोलॉजी, फैशन इंडस्ट्री के कुछ किस्से दिखाये गए है।
द सोशल नेटवर्क {2010}
यह फिल्म फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग के कॉलेज लाइफ की कहानी और फेसबुक की शुरुआत कैसे हुई दिखाती है। यूनिवर्सिटी से एक छोटी वेबसाइट शुरू हुई और धीरे धीरे एक ग्लोबल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बन गयी यह फिल्म उसी बात पर आधारित है।
स्टीव जॉब्स (2015)
स्टीव जॉब्स फिल्म एप्पल के को फाउंडर स्टीव जॉब्स की कहानी है यह उनके जीवन के तीन अहम हिस्सों को दिखाती है के समय के कहानी दिखाती है फिल्म में स्टीव जॉब की प्रतिभा उनके जिद्दी स्वभाव और पर्सनल संबंधों की कठिनाइयों को दिखाया गया है।
गुरु (2007)
गुरु फिल्म रिलायंस इंडस्ट्री के फाउंडर धीरूभाई अंबानी के जीवन से इंस्पायर मानी जाती है फिल्में गुरुकांत देसाई नाम की किरदार के जरिए एक छोटे से शहर से आए इंसान की महत्वाकांक्षा उसके बिजनेस माइंड और भारत में कॉरपोरेट वर्ल्ड में उसकी सक्सेस को दिखाया गया है इसमें अभिषेक बच्चन ने मुख्य भूमिका निभाई है।
द फाउंडर (2016)
द फाउंडर रे क्रोक की कहानी जो मैकडॉनल्ड को फ्रेंचाइजी बनाकर करोड़पति बने इसमे दिखाया गया है एक मेहनती व्यति ने भाइयों द्वारा शुरू की गई एक छोटी सी बर्गर शॉप को दुनिया की सबसे बड़ी फास्ट फूड चैन बना दिया यह उनके संघर्ष को उजागर करती है।
हाउस ऑफ गुच्ची (2021)
यह फिल्म फैशन ब्रांड गुच्ची के फाउंडर परिवार और उनके पर्सनल विवादों पर आमें पेत्राजिया रेगियानी द्वारा पति मौरेजियो गुच्ची की हत्या की प्लानिंग को दिखाया गया है इस क्राईम ड्रामा में लेडी गागा और एडम ड्राइवर ने मुख्य भूमिका निभाई है यह फिल्म लालच और पारिवारिक धोखाधड़ी की कहानी है।
वॉर डॉगस (2016)
यह फिल्म दो युवा अमेरिकी हथियार डीलरों की सच्ची कहानी है जिन्होंने अमेरिकाडॉलर की हथियारों का समझौता किया था फिल्म दिखाया गया है कि कैसे कम उम्र में ही लालच और पावर की चाहत में और अरब डॉलर के खेल में उन्हें शामिल कर दिया जो ना जोना हिल और माइल्स टेलर ने इसमें मुख्य भूमिका निभाई है।
कैच मी इफ यू कैन (2002)
यह कहानी फ्रैंक एबेगनेल जूनियर की है फ्रैंक एक अरबपति नहीं थे लेकिन उन्होंने करोड़ों डॉलर की धोखाधड़ी की थी यह फिल्म एक युवा कॉन आर्टिस्ट फ्रैंक की कहानी है जिसने पायलट डॉक्टर और वकील बनकर दुनिया को धोखा दिया था फिल्म में लिओनार्डो डिकैप्रियो ने मुख्य भूमिका निभाई है।