iTV Network India News Manch 2025 Live Updates: आईटीवी नेटवर्क के ‘इंडिया न्यूज़ मंच’ कॉन्क्लेव का आज दूसरा दिन है. आज के सेशन की शुरुआत हो गई है. दिल्ली के जनपथ स्थित होटल इम्पीरियल में हो रहे इस कॉन्क्लेव में आज भी देश की जानी-मानी राजनीतिक हस्तियां शामिल होंगी. इसमें राजनीति, शासन, सुधार और देश की भविष्य की दिशा जैसे अहम विषयों पर चर्चा होगी.
‘इंडिया न्यूज़ मंच’ कॉन्क्लेव के आज के खास मेहमानों की बात करे तो केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और किरण रिजिजू के अलावा कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी के साथ-साथ इमरान मसूद भी शामिल हैं.
'इंडिया न्यूज़ मंच' से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने संचार साथी ऐप पर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि इस टूल से सकारात्मक काम होंगे. उन्होंने कहा कि इस ऐप को आप अपने मोबाइल से हटा भी सकते हैं. रख भी सकते हैं. यह सब लोगों पर निर्भर करता है. लेकिन, इसे लेकर विवाद खड़ा किया गया. उन्होंने कहा कि विरोध के बाद इसे 25000 लोगों ने डाउनलोड किया.
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस की रैली में पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किए जाने पर कहा कि यह राजनीति में सही नहीं है. इस तरह के शब्दों के इस्तेमाल की वजह से ही कांग्रेस का यह हाल हुआ है. उन्हें बार-बार हार मिली है, लेकिन वे सुधर नहीं रहे हैं.
आईटीवी नेटवर्क के ‘इंडिया न्यूज़ मंच’ कॉन्क्लेव में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी पहुंच चुके हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तर पूर्वी राज्यों में में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अब तक के किसी भी पीएम से ज्यादा दौरे किए हैं. उत्तर पूर्वी के राज्यों में एयरपोर्ट बन रहे हैं. रेलवे कनेक्टिविटी में बढ़ोतरी हुई है. नॉर्थ ईस्ट के विकास के लिए सरकार प्रयासरत है.
आईटीवी के ‘इंडिया न्यूज़ मंच' पर पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर ने पश्चिम बंगाल में बन रहे बाबरी मस्जिद विवाद पर कहा कि यह टीएमसी की दोहरा नीति है. उन्होंने कहा कि टीएमसी ने भले अपने नेता हुमायूं कबीर को पार्टी से निकाल दिया हो, लेकिन उनका मकसद है कि एक और पार्टी बनेगी, उसे कुछ सीट आएगी, फिर चुनाव के बाद गठबंधन करके सरकार बनाने की.
‘इंडिया न्यूज़ मंच' पर बीजेपी नेता टॉम वदक्कन और समाजवादी पार्टी के नेता अनुराग भदौरिया ने बीच SIR को लेकर बहस हुई. टॉम वदक्कन ने कहा कि SIR देश से घुसपैठियों को बाहर निकालने के लिए हो रहा है, तो वहीं अनुराग भदौरिया ने कहा कि SIR के जरिए गरीब-मजदूरों को परेशान किया जा रहा है.