Live

IND vs ENG 3rd Test Live Update: लॉर्ड्स टेस्ट का पहला सेशन हुआ खत्म, इंग्लेंड का स्कोर 83-2

🕒 Updated: July 10, 2025 09:29:54 PM IST

IND vs ENG 3rd Test Live Update:भारतीय टीम इस समय 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड के दौरे पर हैं। सीरीज का तीसरा मुकाबला आज (10 जुलाई) को लंदन के लॉर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम लॉर्ड्स में इंग्लैंड को कड़ी चुनौती देने के लिए मैदान पर उतरेगी।टेस्ट सीरीज की बात करें तो दोनों टीमों ने एक-एक मुकाबले में जीत दर्ज की है। जहां लीड्स में खेले गए पहले मुकाबले में इंग्लैंड को 5 विकेट से जीत मिली थी। वहीं  बर्मिंघम में खेले गए दूसरे मुकाबले को भारतीय टीम ने 336 रन से अपने नाम कर लिया था। अब तीसरे मुकाबले में दोनों ही टीम के खिलाड़ी शानदार प्रर्दशन कर सीरीज में अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे।

IND vs ENG Live Updates, India vs England 3rd Test Day 1
IND vs ENG Live Updates, India vs England 3rd Test Day 1

क्रिकेट के इस घरेलू मैदान पर हाल के कुछ मैचों में बल्लेबाज़ों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा है क्योंकि पहली पारी का औसत स्कोर 309 रन रहा है। टेस्ट के पहले दिन तेज़ गेंदबाज़ों को काफ़ी मदद मिलती है, और इसका सबसे ताज़ा सबूत ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फ़ाइनल है।

इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा पहले ही कर दी है। मेज़बान टीम ने अपनी पिछली लाइनअप में एक बदलाव किया है, जोश टंग की जगह जोफ़्रा आर्चर को शामिल किया गया है। चार साल में यह पहली बार है जब आर्चर ने टेस्ट टीम में जगह बनाई है। इंग्लैंड को उम्मीद होगी कि आर्चर मेज़बान टीम के तेज़ गेंदबाज़ों में फिर से कसावट ला पाएँगे।

भारत की बात करें तो, जसप्रीत बुमराह लॉर्ड्स टेस्ट के लिए वापसी करेंगे। वह किसकी जगह लेंगे, यह देखना होगा। हालाँकि, संभावना है कि प्रसिद्ध कृष्णा इस अनुभवी भारतीय तेज़ गेंदबाज़ की जगह लेंगे।

भारत ने लॉर्ड्स में 19 टेस्ट खेले हैं, जिनमें से केवल 3 में उसे जीत मिली है। मेहमान टीम को 12 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि बाकी चार मैच ड्रॉ रहे हैं। इस प्रतिष्ठित मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ 2021 के टेस्ट मैच में, भारत ने विराट कोहली की कप्तानी में एक यादगार जीत दर्ज की थी। कौन भूल सकता है वो मशहूर लाइन – ‘उन्हें 60 ओवर नरक में डाल दो।’

लॉर्ड्स टेस्ट का नतीजा शायद इस बात पर निर्भर करेगा कि कौन सी टीम तेज़ गेंदबाज़ों के अनुकूल परिस्थितियों में सबसे बेहतर ढल पाती है। जसप्रीत बुमराह की वापसी और शुभमन गिल के शानदार प्रदर्शन ने भारत को इस मुकाबले के लिए पसंदीदा टीम चुनने में थोड़ी बढ़त दिला दी है।

इंग्लैंड की उम्मीदें आर्चर की वापसी और लॉर्ड्स की पिच पर अनुकूल परिस्थितियों का फायदा उठाने पर टिकी हैं। सीरीज़ का संतुलन दांव पर होने के कारण, दोनों टीमें अगले पाँच दिनों में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेंगी।

पल-पल की अपडेट के लिए इनखबर के साथ जुड़े रहिए…

IND vs ENG 3rd Test Live Update: देखने को मिल सकता है जसप्रीत बुमराह और आर्चर, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग-11

Live Updates

  • 21:29 (IST) 10 Jul 2025

    इंग्लैंड ने चार विकेट गंवाए

    तीसरे सत्र की शुरुआत एक विकेट के साथ हुई। दिन के आखिरी सत्र की पहली ही गेंद पर रवींद्र जडेजा ने ओली पोप की आक्रामक पारी का अंत कर दिया। पोप ने 44 रन बनाए। इसी के साथ जसप्रीत बुमराह को इस मैच में पहली सफलता मिली। बुमराह ने नए बल्लेबाज हैरी ब्रुक को बोल्ड किया। ब्रुक ने 11 रन बनाए।

  • 19:37 (IST) 10 Jul 2025

    रूट-पोप की साझेदार

    जो रूट और ओली पोप ने एक मज़बूत साझेदारी बनाई है और दोनों ने मिलकर 70 रन जोड़े हैं। इस साझेदारी ने इंग्लैंड को 100 रनों के पार पहुँचा दिया है।

  • 19:13 (IST) 10 Jul 2025

    ऋषभ पंत मैदान से बाहर

    टीम इंडिया के विकेटकीपर ऋषभ पंत को मैदान छोड़ना पड़ा है। बुमराह के ओवर में लेग साइड पर गेंद रोकने की कोशिश में पंत के हाथ में चोट लग गई, जिसके कारण उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा। अब पंत की जगह ध्रुव जुरेल ने विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाली है।

  • 18:42 (IST) 10 Jul 2025

    दूसरा सेशन शुरू इंग्लैंड की सधी हुई शुरुआत

    लॉर्ड्स टेस्ट में दूसरा सेशन शुरू हो गया है और रूट-पोप की जोड़ी फिर क्रीज पर आ गई है और  सधी हुई शरुआत की है। स्कोर 90 रन पर 2 विकेट है। 

  • 17:51 (IST) 10 Jul 2025

    IND vs ENG 3rd Test Live Update: लॉर्ड्स टेस्ट का पहला सेशन हुआ खत्म, इंग्लेंड का स्कोर 83-2

    IND vs ENG 3rd Test Live Update: लॉर्ड्स टेस्ट का पहला सेशन पूरा हो चुका है। इंग्लैंड ने 2 विकेट खोकर 83 रन बना लिए हैं। रूट 24 और पोप 12 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। टीम इंडिया ने इस सेशन में 25 ओवर गेंदबाजी की है। भारत की तरफ से नीतीश कुमार रेड्डी ने दो विकेट झटके हैं।