IND vs ENG 4th Test Live Score: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे मैनचेस्टर टेस्ट का 5वां दिन है। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 2 विकेट खोकर 174 रन बना लिए हैं। गिल (78) और केएल राहुल (87) रन बनाकर नाबाद हैं। टीम इंडिया पहली पारी के आधार पर अभी 137 रन पीछे है और उसके 8 विकेट शेष हैं। इससे पहले इंग्लैंड की पहली पारी 669 रनों पर सिमट गई थी। इंग्लैंड के लिए जो रूट ने 150 और बेन स्टोक्स ने 141 रन बनाए। बाद में ब्रायडन कार्से ने 47 रनों की उपयोगी पारी खेली। भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। इंग्लैंड ने पहली पारी के आधार पर 311 रनों की बढ़त ले ली है। जवाब में भारत ने 1 रन के स्कोर पर 2 विकेट गंवा दिए थे।
चौथे दिन भारत की शुरूआत अच्छी नहीं रही। पहले यशस्वी जायसवाल (0) और फिर साई सुदर्शन (0) एक ही ओवर में आउट हो गए। दोनों का विकेट क्रिस वोक्स ने झटका। लेकिन इसके बाद केएल राहुल और कप्तान केएल राहुल ने भारत की पारी को संभालते हुए 174 रनों की साझेदारी की।
IND vs ENG 4th Test Day 5 Live Updates: इंग्लैड की दमदार बल्लेबाजी के बाद भी भारत ने पलटवार करते हुए चौथा टैस्ट मैच ड्रा करवा दिया है। शुरूआती झटको के बाद भी पहले कप्तान गिल (103), केएल राहुल (90) शानदार साझेदारी देखने को मिली। उसके बाद पांचवे दिन सुंदर (101)-जडेजा (107) रनों के दम पर हार को ड्रा में तबदील कर दिया है। इंग्लैड की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट क्रिस वोक्स (2) और बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर ने 1-1 विकेट हासिल किया। इस ड्रा के बाद भारत अभी भी 2-1 से पीछे है।
IND vs ENG 4th Test Day 5 Live Updates: जडेजा (107) ने जड़ा शानदार शतक, सुंदर (92) भी केवल 8 रन दूर, इंग्लैंड पर 103 रनों की बढ़त
IND vs ENG 4th Test Day 5 Live Updates: चौथे टैस्ट के आखिरी दिन भारत का जबरदस्त वापसी, जडेजा (53) - वॉशिंगटन (57) की शतकीय साझेदारी, इंग्लैंड पर बनाई 11 रनों की लीड, टीम का स्कोर 322-4
IND vs ENG 4th Test Day 5 Live Updates: जडेजा (50) - वॉशिंगटन (51) के दम पर भारत का पलटवार, इंग्लैंड पर बनाई बढ़त, वॉशिंगटन ने बेन स्टोक्स की दो बालों पर पहले लगाया छक्का और फिर चौंका।
IND vs ENG 4th Test Day 5 Live Updates: कप्तान गिल के आउट होने के बाद जडेजा (33) - वॉशिंगटन (39) ने संभाली भारत की पारी, भारत अभी भी 32 रन पीछे। टीम का स्कोर 279-4