IND vs ENG 4th Test Live Score: इंग्लैंड दौरे पर भारतीय खिलाड़ियों के चोटिल होने का सिलसिला जारी है और अब इसमें उप-कप्तान ऋषभ पंत का नाम भी जुड़ गया है। पंत चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ बाकी बची सीरीज से बाहर हो गए हैं। मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन बल्लेबाजी करते हुए उनके पैर में चोट लग गई थी। इसके बाद वह काफी दर्द में दिखे और रिटायर्ड हर्ट हो गए। उन्हें स्कैन के लिए भी ले जाया गया। समाचार एजेंसी पीटीआई ने बीसीसीआई सूत्रों के हवाले से बताया कि उनके पैर का अंगूठा टूट गया है और डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है।
बता दें कि कल का दिन खत्म होने तक भारत ने 4 विकेट गवाकर 264 रन बना लिए हैं। रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर आज भारत बल्लेबाजी शुरूआत करेंगे। दोनों पर इस स्कोर को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी होगी। वहीं इंग्लैंड की तरफ से कप्तान बेन स्टोक्स (2) और क्रिस वोक्स और लियम डॉसन को 1-1 विकेट मिला है।
IND vs ENG 4th Test Day 2 Live Updates: काफी देर के बाद आखिरकार भारत को पहली सफलता मिली है। जैक क्रॉली (84) को जडेजा ने अपना शिकार बनाया।
IND vs ENG 4th Test Day 2 Live Updates: इंग्लैंड की मजबूत बल्लेबाजी, क्रॉली-डकेट के बीच शतकीय साझेदारी। इंग्लैंड का स्कोर 105-0, भारत को पहले विकेट की तलाश।
IND vs ENG 4th Test Day 2 Live Updates: इंग्लैंड की मजबूत शुरुआत, क्रॉली (17) और डकेट (34) की अच्छी बल्लेबाजी। इंग्लैंड का स्कोर 52-0।
IND vs ENG 4th Test Day 2 Live Updates: 358 रनों पर सिमटी भारतीय टीम, यशस्वी जायसवाल (58) , केएल राहुल (46), साई सुदर्शन (61), और चोटिल ऋषभ पंत (54) और शार्दुल ठाकुर (41) ने खेली अच्छी पारी।
इंग्लैड की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट 5 विकेट कप्तान बेन स्टोक्स ने लिए, इसके अलावा जोफ्रा आर्चर (3) और लियम डॉसन-क्रिस वोक्स ने 1-1 विकेट लिया।
IND vs ENG 4th Test Day 2 Live Updates: भारत को एक ही ओवर में लगे 2 झटके, पहले वॉशिंगटन सुंदर (27) और फिर अंशुल कंबोज (0) पर हुए आउट। इंग्लिश टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने झटके दोनों विकेट।