Live

Bigg Boss 19 Grand Finale LIVE Updates: बिग बॉस 19 के विजेता बने गौरव खन्ना, सलमान खान के हाथों से मिली ट्रॉफी; फरहाना भट्ट रहीं दूसरे नंबर पर

🕒 Updated: December 8, 2025 12:53:36 AM IST

Bigg Boss 19 Grand Finale LIVE Updates: लगभग 4 महीने के ड्रामा, लड़ाई-झगड़े और हंसी-मजाक के बाद, बिग बॉस 19 आज ग्रैंड फिनाले एपिसोड के साथ खत्म हो रहा है. शो, जिसे एक बार फिर सलमान खान ने होस्ट किया, इसके अलावा इसमें अक्षय कुमार, अरशद वारसी, फराह खान और रोहित शेट्टी भी कुछ वीकेंड का वार एपिसोड में दिखे, और BB 19 कंटेस्टेंट्स को रियलिटी चेक दिए.

Bigg Boss 19 Grand Finale
Bigg Boss 19 Grand Finale

अब जब फिनाले का दिन आ गया है, तो कलर्स टीवी चैनल के लिए टेलीकास्ट टाइमिंग बदल गई है. बिग बॉस 19 फिनाले का टाइम जानने के लिए आगे पढ़ें.

बिग बॉस 19 फिनाले के लिए टीवी टेलीकास्ट टाइम बदला गया

बिग बॉस टीवी पर JioHotstar पर OTT ब्रॉडकास्ट के डेढ़ घंटे बाद आता है. पूरे सीजन में, हमने शो को कलर्स टीवी चैनल पर रात 10:30 बजे टेलीकास्ट होते देखा, जबकि JioHotstar पर यह रात 9 बजे आता था. हालांकि, फिनाले के दिन ऐसा नहीं होगा. मेकर्स ने फिनाले की टाइमिंग बदल दी है. ग्रैंड फिनाले आज, रविवार, 7 दिसंबर को रात 9 बजे दोनों प्लेटफॉर्म पर दिखाया जाएगा.

इसका मतलब है कि OTT टाइमिंग में कोई बदलाव नहीं होगा. टीवी पर सिर्फ़ फ़िनाले एपिसोड को रात 10:30 बजे से बढ़ाकर रात 9 बजे कर दिया गया है, जो कलर्स टीवी चैनल पर डेढ़ घंटा पहले होगा.

बिग बॉस 19 की पूरी कंटेस्टेंट लिस्ट पर एक नज़र

कंटेस्टेंट नंबर 1 हैं अशनूर कौर (टीवी एक्टर)
कंटेस्टेंट नंबर 2 हैं ज़ीशान क़ादरी (टीवी एक्टर और स्क्रीनराइटर)
कंटेस्टेंट नंबर 3 हैं तान्या मित्तल (स्पिरिचुअल इन्फ्लुएंसर)
कंटेस्टेंट नंबर 4 हैं आवेज़ दरबार (सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर)
कंटेस्टेंट नंबर 5 हैं नगमा मिराजकर (सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर)
कंटेस्टेंट नंबर 6 हैं नेहल चुडासमा (मिस दिवा यूनिवर्स 2018 विनर)
कंटेस्टेंट नंबर 7 हैं बसीर अली (स्प्लिट्सविला 10 विनर)
कंटेस्टेंट नंबर 8 हैं अभिषेक बजाज (टीवी और फ़िल्म एक्टर)
कंटेस्टेंट नंबर 9 हैं गौरव खन्ना (टीवी एक्टर)
कंटेस्टेंट नंबर 10 हैं नतालिया जानोसज़ेक (फ़िल्म एक्टर)
कंटेस्टेंट नंबर 11: प्रणित मोरे (स्टैंड-अप कॉमेडियन)
कंटेस्टेंट नंबर 12: फरहाना भट्ट (फिल्म एक्ट्रेस)
कंटेस्टेंट नंबर 13: नीलम गिरी (भोजपुरी एक्ट्रेस)
कंटेस्टेंट नंबर 14: कुणिका सदानंद (टीवी एक्ट्रेस)
कंटेस्टेंट नंबर 15: मृदुल तिवारी (YouTuber)
कंटेस्टेंट नंबर 16: अमाल मलिक (सिंगर-कंपोज़र)
कंटेस्टेंट नंबर 17: वाइल्ड कार्ड – शहबाज़ बदेशा (सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर)
कंटेस्टेंट नंबर 18: वाइल्ड कार्ड – मालती चाहर (डायरेक्टर-राइटर)

बिग बॉस 19 टॉप 5

गौरव खन्ना बिग बॉस 19 के पहले फाइनलिस्ट थे. उनके अलावा, टॉप 5 में अमाल मलिक, फरहाना भट्ट, तान्या मित्तल और प्रणित मोरे शामिल हैं.

Bigg Boss 19 Grand Finale LIVE Updates: बिग बॉस 19 को कुछ ही घंण्टों में मिलेगा उसका विजेता, सलमान खान किसके हाथों में देंगे ट्रॉफी, यहां जानें शो की सारी अपडेट्स

Live Updates

  • 23:50 (IST) 07 Dec 2025

    Bigg Boss 19 Grand Finale LIVE Updates: गौरव खन्ना बनें बिग बॉस 19 के विजेता

    Bigg Boss 19 Grand Finale LIVE Updates: बिग बॉस 19 के विजेता बने गौरव खन्ना, सलमान खान के हाथों से मिली ट्रॉफी.

  • 21:56 (IST) 07 Dec 2025

    Bigg Boss 19 Grand Finale LIVE Updates: प्रणीत मोरे फिनाले ट्रॉफी हार गए, आखिरी मिनट में हुए बाहर

    Bigg Boss 19 Grand Finale LIVE Updates: फिनाले वीक में पहुंचने और ट्रॉफी के इतने करीब आने के बावजूद, प्रणीत जीतने में नाकाम रहे और घर से बाहर हो गए.

  • 21:28 (IST) 07 Dec 2025

    Bigg Boss 19 Grand Finale LIVE Updates: सलमान खान ने की बिग बॉस 19 के फिनाले की धमाकेदार शुरूआत

    Bigg Boss 19 Grand Finale LIVE Updates: बिग बॉस 19 फिनाले का एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें होस्ट सलमान खान अपने हिट गाने "मेरा ही जलवा" पर परफॉर्म करते दिख रहे हैं, जबकि घर से बाहर निकले सदस्य उनके डांस से उत्साहित दिख रहे हैं.

  • 20:47 (IST) 07 Dec 2025

    Bigg Boss 19 Grand Finale LIVE Updates: बिग बॉस 19 के टॉप चार कंटेस्टेंट्स आए सामनें! क्या तान्या मित्तल बाहर हो गईं?

    Bigg Boss 19 Grand Finale LIVE Updates: बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले के बारे में लेटेस्ट अपडेट सोशल मीडिया पर सामने आया है. फिल्म विंडो के X पेज पर शेयर किए गए एक पोस्ट के मुताबिक, तान्या मित्तल बिग बॉस 19 से बाहर होने वाले टॉप पांच कंटेस्टेंट्स में से पहली हैं. इस ट्वीट के मुताबिक, टॉप चार में अब गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट, अमाल मलिक और प्रणीत मोरे हैं.

  • 08:45 (IST) 07 Dec 2025

    Bigg Boss 19 Grand Finale LIVE Updates: बिग बॉस 19 के टॉप 5 का आया प्रोमो

    Bigg Boss 19 Grand Finale LIVE Updates: बिग बॉस 19 के टॉप पांच कंटेस्टेंट तान्या मित्तल, गौरव खन्ना, अमाल मलिक, फरहाना भट्ट और प्रणीत मोरे के ग्रैंड फिनाले का प्रोमो आ गया है. गौरव खन्ना का आउटफिट देखने के बाद फैंस ने कहा, "उनके आउटफिट को देखकर लगता है कि हम गौरव को जिता देंगे. लेकिन अगर मुझे फरहाना नहीं चाहिए, तो तान्या को जिता दो."