Live

Aaj Ki Taaza Khabar Live: राष्ट्रपति भवन बिल्डिंग में लगी भीषण आग, दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर

🕒 Updated: October 21, 2025 03:41:43 PM IST

Aaj Ki Taaza Khabar Live Updates Today: दिवाली पर दिल्ली-एनसीआर के क्षेत्रों में जमकर आतिशबाजी हुई. इसकी वजह से वायु प्रदूषण बढ़ गया है. दिल्‍ली में कई जगह एयर क्‍वालिटी इंडेक्‍स (AQI) लेवल 500 के पार पहुंच गया है. मंगलवार की सुबह सबसे प्रदूषित हवा दिल्‍ली के आनंद विहार में देखने को मिल रहा है. दिल्‍ली में स्‍मॉग की चादर नजर आ रही है. ऐसे में लोगों का सांस लेना मुश्किल हो रहा है.

fire in delhi
fire in delhi

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के समीर ऐप के अनुसार, चार निगरानी स्टेशन ने पहले से ही वायु गुणवत्ता को ‘गंभीर’ श्रेणी में बताया, जिसमें एक्यूआई का स्तर 400 से ऊपर था. इसमें द्वारका में एक्यूआई 417, अशोक विहार में 404, वजीरपुर में 423 और आनंद विहार में 453 में दर्ज किया गया. नोएडा में भी एक्‍यूआई लेवल 350 के पार पहुंच गया है.

दूसरी तरफ बिहार चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनता दल ने 143 उम्मीदवारों की सूची में 52 यादव जाति के उम्मीदवारों को टिकट दिया है. 18 सीटों पर मुस्लिम उम्मीदवार उतारे हैं. पिछली बार भी पार्टी ने 18 मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया था. इनमें से 8 जीतकर आए थे. इस तरह से देखें तो पार्टी ने 143 में से 70 सीटों पर यादव – मुस्लिम उम्मीदवार उतारे हैं.

Aaj Ki Taaza Khabar Live: दिल्ली में प्रदूषण से घुट रहा दम! बिहार चुनाव के बीच महागठबंधन में 'गांठ'

Live Updates

  • 15:38 (IST) 21 Oct 2025

    राष्ट्रपति भवन बिल्डिंग में लगी भीषण आग, दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर

    देश की राजधानी दिल्ली में स्थित राष्ट्रपति भवन के गेट नंबर 31 के पास एक इमारत में मंगलवार (21 अक्टूबर, 2025) को भीषण आग लग गई. सूचना पर दिल्ली फायर सर्विस ने दमकल की पांच गाड़ियों को मौके पर रवाना कर दिया. दमकल विभाग के अधिकारियों का कहना कि दो मंजिला बिल्डिंग के ग्राउंड पर घरेलू सामान में आग लगने की सूचना दोपहर 1:51 बजे मिली. ताजा जानकारी के मुताबिक, आग पर 20 मिनट में काबू पा लिया गया. फायर सर्विस के अधिकारी  ने दावा किया है कि हमने पांच दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा. दोपहर 2:15 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया.

  • 13:11 (IST) 21 Oct 2025

    प्रदूषण का बच्चों पर पड़ता है गहरा असर

    सर गंगाराम अस्पताल के सह निदेशक, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. धीरेन गुप्ता ने कहा, "बच्चों के अंग नाजुक होते हैं और जो भी चीज नाजुक अंगों को प्रभावित करती है, वह अधिक हानिकारक होती है. प्रदूषण अस्थमा या अन्य श्वसन समस्याओं से पीड़ित लोगों के लिए हानिकारक है. यदि एक सामान्य व्यक्ति अत्यधिक प्रदूषित हवा में सांस लेता है, तो उसके फेफड़ों में परिवर्तन होते हैं जो प्रदूषण से प्रेरित अस्थमा का कारण बन सकते हैं. प्रदूषण न केवल गर्भवती महिलाओं को प्रभावित करता है, बल्कि उनके बच्चों को भी प्रभावित करता है. सबसे बड़ी समस्या वाहनों से होने वाला प्रदूषण है."

  • 11:45 (IST) 21 Oct 2025

    भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, "हमने देखा है कि जब दिल्ली में AAP की सरकार थी तो शहर का AQI 600 पार कर जाता था. आज दिल्ली का AQI 350 के पास है. AAP की 10 सालों की बदइंतजामी के बाद आज दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने ऐसे कदम उठाए कि दिल्ली में पटाखे जलने के बाद भी AQI का लेवल पिछले वर्षों के मुकाबले कम है. अगले वर्ष इन्हीं दिनों में दिल्ली को स्वच्छ वातावरण मिलेगा. यह हमारी गारंटी है."

  • 10:18 (IST) 21 Oct 2025

    रेखा गुप्ता सरकार पर भड़के सौरभ भारद्वाज

    AAP दिल्ली अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा, "सरकार झूठ बोलती है. सरकार ने कहा कि हम दिवाली के बाद आर्टिफिशियल रेन कराकर सारा प्रदूषण ठीक कर देंगे. क्या आर्टिफिशियल रेन हुई? नहीं, मेरा सवाल है कि अगर आप आर्टिफिशियल रेन करा सकते थे तो आपने क्यों नहीं कराई? क्या आप (सरकार) चाहते हैं कि लोग बीमार हो. सरकार की निजी अस्पतालों के साथ सांठ-गांठ है."

  • 09:57 (IST) 21 Oct 2025

    राजस्थान की हवा भी हुई खराब

    CPCB के अनुसार, जयपुर के कुछ हिस्सों में धुंध छाई हुई है और पुलिस कमिश्नरेट, जयपुर के पास वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 245 पर पहुंचकर 'खराब' श्रेणी में पहुंच गया है.