• Home>
  • Gallery»
  • Panchayat Web Series Characters: सचिव जी से लेकर का रिंकी तक जानिए पंचायत के किरदारों का असली पहचान

Panchayat Web Series Characters: सचिव जी से लेकर का रिंकी तक जानिए पंचायत के किरदारों का असली पहचान

पंचायत वेब सीरीज एक ऐसी सीरीज है जो शहर के शोर -शराबे से काफी दूर गांव के जीवन को दिखाती है ,इस सीरीज में गांव के सामाजिक मुद्दे, पंचायत के फैसले और गांव- वासियों के जीवन को काफी सजीव दर्शाया गया है आइएआपको बताते हैं इस सीरीज में अलग-अलग किरदार की भूमिका निभाने वाले  कलाकारों की असली  पहचान।


By: Shivashakti Narayan Singh | Published: July 1, 2025 5:30:01 PM IST

Panchayat Web Series Characters: सचिव जी से लेकर का रिंकी तक जानिए पंचायत के किरदारों का असली पहचान - Photo Gallery
1/7

जितेंद्र कुमार

सीरीज में सचिव जी की भुमिका निभाने वाले जितेंद्र कुमार असल जीवन में आईआईटी खड़गपुर से स्नातक हैं, इन्होंने कोटा फैक्ट्री सहित टीवीएफ(TVF) की कई हिट सीरीज में अहम भूमिका निभाई है।

Panchayat Web Series Characters: सचिव जी से लेकर का रिंकी तक जानिए पंचायत के किरदारों का असली पहचान - Photo Gallery
2/7

रघुवीर यादव

ग्राम प्रधान की भूमिका में नजर आने वाले रघुवीर यादव ने लगान ,पीपली लाइव जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया है।

Panchayat Web Series Characters: सचिव जी से लेकर का रिंकी तक जानिए पंचायत के किरदारों का असली पहचान - Photo Gallery
3/7

नीना गुप्ता

पंचायत में वेब सीरीज में एक मजबूत महिला प्रधान की भूमिका निभाने वाली नीना गुप्ता ने असल जीवन में भी कई सारे मुकाम हासिल किए हैं मंडी, सांस कई फिल्मों में भी काम किया है।

Panchayat Web Series Characters: सचिव जी से लेकर का रिंकी तक जानिए पंचायत के किरदारों का असली पहचान - Photo Gallery
4/7

फैसल मलिक

पंचायत सीरीज में प्रहलाद चाचा की एक्टिंग का क्या ही कहना फैसल मलिक नें अपने असल जीवन में खूब संघर्ष किया है, लेकिन इस सीरीज ने उनकी किस्मत बदल दी इसके पहले भी ये गैंग्स ऑफ़ वासेपुर, महाराजा जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं।

Panchayat Web Series Characters: सचिव जी से लेकर का रिंकी तक जानिए पंचायत के किरदारों का असली पहचान - Photo Gallery
5/7

सुनीता राजवर

भूषण भाई की पत्नी क्रांति देवी की भूमिका में नजर आने वाली सुनीता राजवर ने दिल्ली स्कूल का ड्रामा से अपनी पढ़ाई की है ,इसके पहले वह गुल्लक में बिट्टू की मम्मी के रोल में नजर आई थी।

Panchayat Web Series Characters: सचिव जी से लेकर का रिंकी तक जानिए पंचायत के किरदारों का असली पहचान - Photo Gallery
6/7

दुर्गेश कुमार

इस सीरीज में दुर्गेश कुमार, भूषण भाई उर्फ बनराकस के रोल में नजर आए हैं ,उनके कई सारे डायलॉग खूब फेमस हुए।

Panchayat Web Series Characters: सचिव जी से लेकर का रिंकी तक जानिए पंचायत के किरदारों का असली पहचान - Photo Gallery
7/7

संविका

इस सीरीज में इन्होंने प्रधान जी की बेटी यानी रिंकी जैसे किरदार का अहम रोल निभाया है सीरीज में सचिव जी व रिंकी की जोड़ी लोगों द्वारा खूब पसंद की गई।

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.