• Home>
  • Gallery»
  • इन फिल्मों में लगी सितारों की होड़, फिर भी लगा करोड़ों का चूना

इन फिल्मों में लगी सितारों की होड़, फिर भी लगा करोड़ों का चूना

बॉलीवुड के बड़े स्टार्स जिनकी फिल्मों के हिट होने की कोई पक्की गारंटी नहीं थी। कई बार ऐसा भी हुआ जब बड़े-बड़े सितारे एक साथ मौजूद थे, फिर भी फिल्में लोगों का दिल नहीं जीत पाईं और फ्लॉप हो गईं।


By: Komal Kumari | Published: August 30, 2025 1:20:52 PM IST

इन फिल्मों में लगी सितारों की होड़, फिर भी लगा करोड़ों का चूना - Photo Gallery
1/7

ये दिल्लगी (ye dillagee)

इस फिल्म में अक्षय कुमार, सैफ अली खान और काजोल थे। गाने तो हिट रहे, लेकिन फिल्म को उतना पसंद नहीं किया गया। इसकी सबसे बड़ी कमी इसकी कमजोर कहानी थी, जिसमें वो दम नहीं था जो दर्शकों को बांध पाता।

इन फिल्मों में लगी सितारों की होड़, फिर भी लगा करोड़ों का चूना - Photo Gallery
2/7

मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी (Main khiladi Tu Anari)

इस फिल्म में एक्शन और कॉमेडी का अच्छा तड़का था। अक्षय कुमार और सैफ अली खान की जोड़ी को लोग पसंद भी कर रहे थे, मगर सिंपल और प्रेडिक्टेबल कहानी की वजह से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज़्यादा कमाल नहीं दिखा पाई।

Arzoo - Photo Gallery
3/7

आरजू (Arzoo)

1999 में आई इस फिल्म में अक्षय कुमार, माधुरी दीक्षित और सैफ अली खान जैसे बड़े चेहरे थे। फिल्म में इमोशन की कमी नहीं थी, लेकिन दर्शकों को इसकी कहानी खास नहीं लगी और इस वजह से फिल्म ज्यादा नहीं चल सकी।

इन फिल्मों में लगी सितारों की होड़, फिर भी लगा करोड़ों का चूना - Photo Gallery
4/7

रन (Run Action movie)

इस एक्शन-रोमांस फिल्म में अभिषेक बच्चन और भूमिका चावला लीड रोल में थे। फिल्म रिलीज़ के बाद लोगों को इसके डायलॉग और स्क्रीनप्ले खास पसंद नहीं आए। नतीजा ये हुआ कि फिल्म सिनेमाघरों में ज्यादा दिन टिक नहीं पाई।

Tarzan The Wonder Car - Photo Gallery
5/7

टार्जन द वंडर कार (Tarzan The Wonder Car)

एक बच्चे और उसकी खास कार की कहानी पर बनी ये फिल्म बच्चों के लिए थी। अजय देवगन का छोटा रोल था, पर कहानी और एक्टिंग लोगों को खास पसंद नहीं आई। फिल्म सिनेमाघरों में आई, लेकिन कमाल नहीं दिखा सकी।

Raavana - Photo Gallery
6/7

रावण (Raavana )

2010 में आई इस फिल्म में अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन थे। शानदार सिनेमैटोग्राफी होने के बावजूद फिल्म की कहानी बहुत जटिल थी। दर्शकों को समझ नहीं आई, और यही कारण रहा कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई।

inkhabar Disclaimer - Photo Gallery
7/7

Disclaimer

प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.