• Home>
  • Gallery»
  • Surya Grahan 2025: 2 अगस्त या 21 सितंबर जानिए कौन सी तारीख है असली और कहां से दिखेगा ग्रहण

Surya Grahan 2025: 2 अगस्त या 21 सितंबर जानिए कौन सी तारीख है असली और कहां से दिखेगा ग्रहण

Surya Grahan 2025: सूर्य ग्रहण एक खगोलिय घटना है, जब सूर्य चंद्रमा और पृथ्वी के बीच से गुजरता है, तो सूर्य ग्रहण लगता है कुछ लोगों का कहना है कि 2025 सूर्य ग्रहण 2 अगस्त को है वहीं बहुत सारे लोगों का मानना है कि यह सूर्य ग्रहण 21 सितंबर को है आइए जानते हैं इसका सही डेट…


By: Shivashakti Narayan Singh | Published: August 1, 2025 12:39:32 PM IST

Surya Grahan 2025: 2 अगस्त या 21 सितंबर जानिए कौन सी तारीख है असली और कहां से दिखेगा ग्रहण - Photo Gallery
1/7

सूर्य ग्रहण 2025

2025 में सूर्य ग्रहण 21 सितंबर को लगेगा 2 अगस्त को लगने वाला सूर्य ग्रहण 2027 में लगेगा,यह पिछलें 100 साल का सबसे लंबा सूर्य ग्रहण होगा।

Surya Grahan 2025: 2 अगस्त या 21 सितंबर जानिए कौन सी तारीख है असली और कहां से दिखेगा ग्रहण - Photo Gallery
2/7

सूर्य ग्रहण

जब सूर्य पृथ्वी और चंद्रमा के बीच गुजरता है, तो पृथ्वी पर अंधेरा हो जाता है जिसे सूर्य ग्रहण कहा जाता है।

Surya Grahan 2025: 2 अगस्त या 21 सितंबर जानिए कौन सी तारीख है असली और कहां से दिखेगा ग्रहण - Photo Gallery
3/7

2 अगस्त 2027 का सूर्य ग्रहण

यह सूर्य ग्रहण अफ्रीका यूरोप और मध्य पूर्वी के कई हिस्सों में दिखाई देगा लेकिन भारत में इसका असर बहुत ही काम रहेगा

Surya Grahan 2025: 2 अगस्त या 21 सितंबर जानिए कौन सी तारीख है असली और कहां से दिखेगा ग्रहण - Photo Gallery
4/7

2025 का सूर्य ग्रहण

2025 का आखिरी सूर्य ग्रहण पितृ अमावस्या के दिन 21 सितंबर को लगेगा एक आंशिक सूर्य ग्रहण रहेगा।

Surya Grahan 2025: 2 अगस्त या 21 सितंबर जानिए कौन सी तारीख है असली और कहां से दिखेगा ग्रहण - Photo Gallery
5/7

कहां-कहां दिखाई देगा

सितंबर में लगने वाला या सूर्य ग्रहण ऑस्ट्रेलिया, इंडोनेशिया और प्रशांत महासागर कुछ हिस्सों में दिखाई देगा, भारत में इसका असर बहुत आशिक रहेगा ,लेकिन इसका असर सभी राशियों पर पड़ेगा।

Surya Grahan 2025: 2 अगस्त या 21 सितंबर जानिए कौन सी तारीख है असली और कहां से दिखेगा ग्रहण - Photo Gallery
6/7

मिथुन राशि

इस सूर्य ग्रहण का असर मिथुन राशि के लिए अशुभ रहेगा इस दौरान कई संकट देखने को मिल सकते हैं व परिवार में किसी की सेहत को लेकर चिंता बनी रहेगी।

Surya Grahan 2025: 2 अगस्त या 21 सितंबर जानिए कौन सी तारीख है असली और कहां से दिखेगा ग्रहण - Photo Gallery
7/7

Disclaimer

प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.