Fashion tips: काला हो चाहे गोरा, गेहुआ हो चाहे सफ़ेद। ये lipstick shade जाएँगे हर Indian skin tone के साथ।
Lipstick एक ऐसे चीज़ है जिसे हर महिला लगाना पसंद करती है और हर जगह भी। फिर चाहे वो ऑफिस हो या पार्टी, कोई त्योहार जैसे Rakshabandhan हो या सेलिब्रेशन। लिपस्टिक के बिना मेक अप अधूरा है। लेकिन अक्सर कुछ लड़कियां ये सोच केआर लिपस्टिक न्ही लगाती क्युकी उनके शेड की लिपस्टिक उन्हें ढूँढने में दिक्कत होता है। आज हम आपकी दिक्कत करने आए है दूर। ये है कुछ ऐसे लिपस्टिक शेड्स जो जाएँगे हर स्किन टोन के साथ करेंगे मैच।
सॉफ्ट रेड
ये सॉफ्ट रेड Lipstick shade हर स्किन टोन के साथ चल सकता है। ये एक पॉलिश और क्लीन लुक आपके चेहरे को देता है।
बेरी और पल्म
ये शेड्स, cooler स्किन टोन के साथ ज़्यादा बेहतर लगते है। अगर कोई neutral या warm अंडरटोन शेड की महिला इसको लगायेंगी तो, उनके एक rich लुक देखने को मिलेगा ।
रोज़वुड एंड मौवे
ये शेड्स universally सब तरह के स्किन टोन के लोगो पर चलते है। ये काफ़ी नेचुरल और एलिगेंट टच आपके होठों को देते है ।
पीची पिंक
ये शेड neutral स्किन टोन पर ज़िदा बेहतर जचता है और इसे दिन और रात दोनों समय लगाया जा सकता है ।
न्यूड
एक न्यूड लिप शेड एवरीडे यूज़ के लिए परफेक्ट है। इसे हर स्किन टोन की महिला इस्तेमाल कर सकती है ।
disclaimer
यह लिपस्टिक शेड्स केवल सामान्य सुझाव के आधार पर बताए गए हैं और हर व्यक्ति की स्किन टोन, अंडरटोन और पसंद अलग हो सकती है। किसी भी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट करना और अपनी स्किन के अनुसार सही विकल्प चुनना ज़रूरी है। हम किसी भी तरह की एलर्जी, प्रतिक्रिया या व्यक्तिगत अनुभव के लिए ज़िम्मेदार नहीं हैं।