• Home>
  • Gallery»
  • अब नहीं हैं प्रेस की जरुरत , इन झटपट टिप्स से बनाएं कपड़ो को फ्लॉलेस और परफेक्ट

अब नहीं हैं प्रेस की जरुरत , इन झटपट टिप्स से बनाएं कपड़ो को फ्लॉलेस और परफेक्ट

अच्छे कपड़े हमारी लाइफस्टाइल को दर्शाते हैं। सुबह जल्दी-जल्दी में हम प्रेस करना भूल जाते हैं या फिर प्रेस करने की सुविधा उपलब्ध नहीं होती है। ऐसे में अगर मुड़े हुए कपड़े पहन कर जाए तो देखने में बेहद खराब लगते हैं तो कुछ आसान और स्मार्ट ट्रिक के जरिए आप बिना आयरन के कपड़े ऐसे पहन सकते हैं जिन्हे देखकर लगे की उन पर प्रेस की गयी हैं।


By: Anuradha Kashyap | Published: July 31, 2025 3:26:56 PM IST

अब नहीं हैं प्रेस की जरुरत , इन झटपट टिप्स से बनाएं कपड़ो को फ्लॉलेस और परफेक्ट - Photo Gallery
1/8

भाप से करें झुर्रियों को गायब

कपड़ों को सीधा भाप में लटकाना एक असरदार और स्मार्ट तरीका हो सकता है 10 से 15 आप कपड़े को हैंगर पर टांग दे और बाथरूम की भाप के द्वारा अपने कपड़ों की सिलवटें को दूर हो जाएगी।

अब नहीं हैं प्रेस की जरुरत , इन झटपट टिप्स से बनाएं कपड़ो को फ्लॉलेस और परफेक्ट - Photo Gallery
2/8

स्ट्रेटनर से फटाफट करें प्रेस

अगर आपके पास भी प्रेस नहीं है तो आप हेयर स्ट्रेटनर का इस्तेमाल कर सकते हैं ध्यान रखें की की हेयर स्ट्रेटनर की हिट ज्यादा ना हो और कपड़ा ऐसा ना हो जो जल जाए। कॉटन के कपड़ों पर यह ट्रिक काफी अच्छे से कम करती हैं

अब नहीं हैं प्रेस की जरुरत , इन झटपट टिप्स से बनाएं कपड़ो को फ्लॉलेस और परफेक्ट - Photo Gallery
3/8

गीला तौलिया रखकर करीब प्रेस

अगर आप भी अपने कपड़ों को प्रेस करना चाहते हैं तो आप कपड़े पर हल्का गीला तोलिया रखकर उसे हाथ से या किताब की मदद से उस पर दबाव डाल सकते है। इस तरीके से सिलवटें काफी हद तक दूर हो जाएंगी।

अब नहीं हैं प्रेस की जरुरत , इन झटपट टिप्स से बनाएं कपड़ो को फ्लॉलेस और परफेक्ट - Photo Gallery
4/8

ड्रायर टॉवल के साथ चलाएं

अगर आपके पास भी प्रेस नहीं है तो आप हेयर ड्रायर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं इसको आपको अपने कपड़ों को एक गीले टॉवल के साथ रखकर 10 से 15 मिनट तक चलना है।

अब नहीं हैं प्रेस की जरुरत , इन झटपट टिप्स से बनाएं कपड़ो को फ्लॉलेस और परफेक्ट - Photo Gallery
5/8

कपड़े को लपेटकर रखे

आप कुछ देर के लिए कपड़ो को रोल बनाकर उसे किसी तकिये या बैग के नीचे रख सकते हैं तो यह ट्रैवलिंग के दौरान काफी ज्यादा काम आता है और सिलवटें थोड़ी हल्की कर देता है।

अब नहीं हैं प्रेस की जरुरत , इन झटपट टिप्स से बनाएं कपड़ो को फ्लॉलेस और परफेक्ट - Photo Gallery
6/8

स्प्रे बोतल से करें इस्तेमाल

अगर आप भी अपने कपड़ों की सिलवटें कम करना चाहते हैं तो आप पानी की स्प्रे बोतल से कपड़ों पर हल्का पानी छिड़क सकते हैं। और कपड़ों को कुछ समय के लिए ऐसे ही टांगे जिससे कि कपड़ा धीरे-धीरे सुखे और सिलवटें थोड़ी कम हो जाएं।

अब नहीं हैं प्रेस की जरुरत , इन झटपट टिप्स से बनाएं कपड़ो को फ्लॉलेस और परफेक्ट - Photo Gallery
7/8

कपड़ों को करें सही तरीके से फोल्ड करें

अगर आप भी ट्रेवल कर रहे हैं तो आपको अपने कपड़ों को फोल्ड करने की बजाय उन्हें रोल करना चाहिए और फिर बैग में रखना चाहिए जिससे की कपड़ों में सिलवटें नहीं आएंगी।

अब नहीं हैं प्रेस की जरुरत , इन झटपट टिप्स से बनाएं कपड़ो को फ्लॉलेस और परफेक्ट - Photo Gallery
8/8

Disclaimer

प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.