• Home>
  • Gallery»
  • घोड़े जैसी ताकत चाहिए तो खाइए ये 3 महीने मिलने वाला फल, मर्दों की कमजोरी करेगा छूमंतर

घोड़े जैसी ताकत चाहिए तो खाइए ये 3 महीने मिलने वाला फल, मर्दों की कमजोरी करेगा छूमंतर

आजकल लोग अपने शारीरिक ताकत को बढ़ाने के लिए बहुत सारे दावाओं और जड़ी बूटियां का सेवन करते हैं, लेकिन प्रकृति में पाए जाने वाले कुछ पेड़ पौधे उनके लिए बहुत फायदेमंद हो सकते हैं, बबूल की फली भी उनमें से एक है ,आईए जानते हैं इस पौधे के बारे में…


By: Shivashakti Narayan Singh | Published: July 30, 2025 1:46:48 PM IST

घोड़े जैसी ताकत चाहिए तो खाइए ये 3 महीने मिलने वाला फल, मर्दों की कमजोरी करेगा छूमंतर - Photo Gallery
1/6

बबूल का पेड़

प्रकृति रूप से पाए जाने वाला बबूल का पेड़ जिसे कीकर भी कहा जाता है, यह बहुत ही उपयोगी होता है इसकी छली ,गोंद और पत्तियां सभी औषधि गुणों से भरपूर होते हैं।

घोड़े जैसी ताकत चाहिए तो खाइए ये 3 महीने मिलने वाला फल, मर्दों की कमजोरी करेगा छूमंतर - Photo Gallery
2/6

यौन समस्याएं

बाबुल की फली का सेवन करने से हमें यौन समस्याओं और नपुंसकता जैसी समस्याओं से भी लाभ मिलता है वही यह फली मूत्र दोष और संक्रमण को भी कम करती है।

घोड़े जैसी ताकत चाहिए तो खाइए ये 3 महीने मिलने वाला फल, मर्दों की कमजोरी करेगा छूमंतर - Photo Gallery
3/6

बबूल की फली के फायदे

आयुर्वेद के अनुसार बबूल की फली हमारे दांत और मसूड़े के लिए बहुत ही फायदेमंद होती है, इसकी वजह से मसुड़ों से सूजन और खून आने जैसी समस्याएं भी बंद हो जाती हैं व यह पाचन के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण है।

घोड़े जैसी ताकत चाहिए तो खाइए ये 3 महीने मिलने वाला फल, मर्दों की कमजोरी करेगा छूमंतर - Photo Gallery
4/6

बबुल की सब्जी

ग्रामीण क्षेत्रों में बबूल का आमतौर पर हर जगह पाया जाता है,इसकी सब्जी बहुत ही स्वादिष्ट बनती है और यह राजस्थानी पारंपरिक व्यंजन भी है।

घोड़े जैसी ताकत चाहिए तो खाइए ये 3 महीने मिलने वाला फल, मर्दों की कमजोरी करेगा छूमंतर - Photo Gallery
5/6

इम्यूनिटी बूस्टर

प्राचीन समय में लोग अपनी इम्युनिटी बढ़ाने के लिए बाबूल की फली का प्रयोग करते थे, आयुर्वेद में बाबुल का एक विशेष स्थान है।

घोड़े जैसी ताकत चाहिए तो खाइए ये 3 महीने मिलने वाला फल, मर्दों की कमजोरी करेगा छूमंतर - Photo Gallery
6/6

Disclaimer

प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.