बस की तरह अब ट्रेन भी बुक होगी सिर्फ आपके लिए , जानें IRCTC की इस सुविधा का फायदा कैसे उठाएं
आपने कभी ना कभी ट्रेन से सफर जरूर किया होगा लेकिन क्या आप जानते हैं केवल एक सीट ही नहीं ,ट्रेन का पूरा एक बोगी या पूरी ट्रेन भी बुक हो सकती है IRCTC ने एक बहुत ही बेहतरीन सुविधा शुरू की है आईए जानते हैं उसके बारे में…
आईआरसीटीसी (IRCTC)
हम भारत में ट्रेनों से कहीं भी आने-जाने के लिए आईआरसीटीसी या स्टेशन के जरिए टिकट बुक करते हैं लेकिन अब आप पूरी ट्रेन की एक बोगी को भी बुक कर सकते हैं
FTR
इसका पूरा नाम फूल ट्रैफिक रेट (FTR) है, इसमें इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (IRCTC) और रेलवे जोन मिलकर सुविधा उपलब्ध कराते हैं।
बुकिंग की सुविधा
अगर आपको पूरी बोगी बुक करनी है तो आपको कम से कम 10 कोच या अधिक से अधिक 24 कोच बुक कर सकते हैं ,इसमें एसी और स्लीपर दोनों कोच की सुविधा है।
बुकिंग कैसे करें
इसकी बुकिंग आपको अपने जाने की तारीख से 6 महीने पहले करनी पड़ेगी, इसकी वेबसाइट पर सारी जानकारी और रेफरल नंबर सबमिट करने के बाद एक अमाउंट मिलेगा इस अमाउंट को 6 दिन के भीतर जमा करना होगा।
एफडीए नंबर
पेमेंट करने के बाद आपको एक यूनिक नंबर मिल जाएगा लेकिन अगर 6 दिन के अंदर पेमेंट नहीं हुआ तो वह रेफरेंस अपने आप खत्म हो जाएगा।
स्टेशन से बुकिंग
अगर आप यह बुकिंग ऑनलाइन ना करके स्टेशन से करना चाहते हैं तो पूरी जानकारी लिखकर बुकिंग सुपरवाइजर या स्टेशन मास्टर को दें वह आपको एक स्लिप देंगे, जिसमें रजिस्ट्रेशन अमाउंट और रेफरल नंबर होगा इसलिए को लेकर UTS काउंटर पर जाकर राशि जमा कर दें।
रजिस्ट्रेशन चार्ज
एक कोच की बुकिंग के लिए ₹50000 7 दिनों की यात्रा के लिए है अगर यह यात्रा 7 दिन से अधिक है तो ₹10000 प्रति कोच जुड़ जाएगा इंडियन रेलवे मंत्रालय द्वारा समय-समय पर रेट संशोधित किए जाते हैं।
Disclaimer
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.