क्या दीमक की वजह से हो रहा है घर का फर्नीचर खराब? तो इन घरेलू नुस्खों से करे इलाज
अक्सर आपने देखा होगा कि आपके घरों में लकड़ी के फर्नीचर, दरवाजे, दीवारों में छुप के दीमक बैठे होते हैं और यह अक्सर नमी वाले इलाकों में ज्यादा होते हैं। आजकल मानसून का मौसम भी चल रहा है और दीमक धीरे-धीरे करके पूरे घर को खराब कर देते हैं। अगर आपको भी दीमकों से छुटकारा पाना है तो आप इन कुछ घरेलू उपायों से छुटकारा पा सकते हैं।
हल्दी का करें इस्तेमाल
हल्दी में कुछ ऐसे गुण पाए जाते हैं जिसके कारण दीमक काफी जल्दी मर जाते हैं जहां पर भी दीमक लगे हो वहां पर आपको हल्दी पाउडर को छिड़क देना चाहिए।
नमक और पानी का स्प्रे
नमक और पानी को एक बोतल में घोलकर उसका स्प्रे दीमक जहां पर लगे है उस जगह पर छिड़क दें। इससे यह सारी नमी सोख लेगा और दीमक खत्म हो जाएंगे।
नीम के तेल
नीम का तेल नेचुरल जहर की तरह काम करता है जिसके कारण दीमक काफी दूर भागते हैं इसलिए आपको नीम के तेल का स्प्रे दीमक लगी जगह पर करना चाहिए।
लहसुन का उपयोग
लहसुन की तीखी गंध के कारण दीमक दूर भागते हैं इसलिए आपको लहसुन के पेस्ट को दीमक वाली जगह पर लगा देना चाहिए।
पेट्रोलियम और केरोसिन
पेट्रोलियम और केरोसिन को कपड़ों में भिगोकर दीमक वाली जगह पर रखने से दीमक खत्म हो जाते हैं।
एलोवेरा जेल
एलोवेरा जेल दीमक को फैलने से रोकता हैं। इसलिए हमें फर्नीचर के कोनों पर एलोवेरा जेल लगाकर उसे सुखने देना चाहिए।
घर को रखें साफ
अक्सर ऐसी जगह पर दीमक फैलते हैं जहां पर नमी होती है तो इसलिए अपने घर में वेंटिलेशन रखें और लकड़ी के सामानों को धूप में जरूर रखें।
Disclaimer
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.