• Home>
  • Gallery»
  • मंगल और केतु की विदाई से चमकेंगे इन राशियों के सितारे, धन-लाभ और पदोन्नति का योग

मंगल और केतु की विदाई से चमकेंगे इन राशियों के सितारे, धन-लाभ और पदोन्नति का योग

हिंदू पंचांग के अनुसार 18 साल के बाद बनी मंगल और केतु की युति 28 जुलाई को समाप्त हो गई है और ग्रहों की सेनापति मंगल कन्या राशि में प्रवेश कर गए हैं, जिससे कई राशियों को लाभ मिलने वाला है आईए जानते हैं उनके बारे में…


By: Shivashakti Narayan Singh | Published: July 28, 2025 9:33:30 PM IST

मंगल और केतु की विदाई से चमकेंगे इन राशियों के सितारे, धन-लाभ और पदोन्नति का योग - Photo Gallery
1/6

मंगल केतु की युति

7 जून को मंगल और केतु की दुर्लभ अशुभ युति बनी थी, जिससे कई राशियों को बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ा यह युति 18 साल बाद बनी थी।

मंगल और केतु की विदाई से चमकेंगे इन राशियों के सितारे, धन-लाभ और पदोन्नति का योग - Photo Gallery
2/6

कन्या राशि में प्रवेश

7 जून को बनने के बाद यह युति 28 जुलाई को समाप्त हो गई है जिससे कुछ राशियों की किस्मत चमक सकती है और मानसिक सुकून भी देखने को मिलेगा।

मंगल और केतु की विदाई से चमकेंगे इन राशियों के सितारे, धन-लाभ और पदोन्नति का योग - Photo Gallery
3/6

सिंह राशि

इस राशि के जातकों के लिए यह संयोग बहुत ही फलदायक सिद्ध होने वाला है,यह संयोग सिंह राशि लग्न भाव पर बना था। जीवनसाथी के साथ संबंध अच्छे होंगे, मानसिक सुकून मिलेगा व सेहत में सुधार होगा।

मंगल और केतु की विदाई से चमकेंगे इन राशियों के सितारे, धन-लाभ और पदोन्नति का योग - Photo Gallery
4/6

तुला राशि

मंगल और केतु की यह अशुभ युति समाप्त होने के बाद इस राशि के लोगों के लिए बहुत ही फलदाई होगा, धन लाभ होगा, संतान से सुखद समाचार मिलेंगे, वहीं लॉटरी से भी लाभ होने की प्रबल संभावना है।

मंगल और केतु की विदाई से चमकेंगे इन राशियों के सितारे, धन-लाभ और पदोन्नति का योग - Photo Gallery
5/6

कर्क राशि

इस युती के समाप्त होने से इस राशि के जातकों को धान भाव का लाभ मिलेगा कहीं से अचानक धन की प्राप्ति होगी, नौकरी और व्यवसाय में की जाने वाली यात्राएं बहुत ही लाभदायक साबित होंगी।

मंगल और केतु की विदाई से चमकेंगे इन राशियों के सितारे, धन-लाभ और पदोन्नति का योग - Photo Gallery
6/6

Disclaimer

प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.