• Home>
  • Gallery»
  • मंगल का दोष बना रहा है असफलता का कारण? ये उपाय बदल सकते हैं भाग्य

मंगल का दोष बना रहा है असफलता का कारण? ये उपाय बदल सकते हैं भाग्य

हमारे शास्त्रों में ग्रह दशाओं से हमारी कुंडली का संबंध बताया जाता है और हमारी कुंडली हमारे जीवन की शुभ और अशुभ दशा को तय करती है, ऐसे में आइए जानते हैं मंगल ग्रह का कमजोर होना आपकी कुंडली पर क्या प्रभाव डालता है और उसके उपाय क्या है..


By: Shivashakti Narayan Singh | Published: July 28, 2025 4:43:14 PM IST

मंगल का दोष बना रहा है असफलता का कारण? ये उपाय बदल सकते हैं भाग्य - Photo Gallery
1/7

मंगल ग्रह

मंगल को सभी ग्रहों का सेनापति कहा जाता है और ऐसी मान्यता है की मंगल ग्रह हमारे बुद्धि, बल और पराक्रम के कारक होते हैं यदि आपकी कुंडली में मंगल कमजोर है तो इसका हमारे जीवन में बड़ा असर पड़ता है।

मंगल का दोष बना रहा है असफलता का कारण? ये उपाय बदल सकते हैं भाग्य - Photo Gallery
2/7

विवाह में देरी

मंगल का खराब होना विवाह में देरी का एक कारण हो सकता है और शादी विवाह तय होने में भी रुकावटें आती हैं।

मंगल का दोष बना रहा है असफलता का कारण? ये उपाय बदल सकते हैं भाग्य - Photo Gallery
3/7

बीमार रहना

मंगल ग्रह के कमजोर होने की वजह से व्यक्ति ज्यादा बीमार रहता है या किसी ने किसी समस्या से बंधा हुआ रहता है, वही आपको आंखों की समस्या भी देखने को मिल सकती है।

मंगल का दोष बना रहा है असफलता का कारण? ये उपाय बदल सकते हैं भाग्य - Photo Gallery
4/7

आर्थिक तंगी

मंगल ग्रह के कमजोर होने से व्यक्ति धन हानि और अन्य प्रकार की आर्थिक तंगी से गुजरा रहता है व ज्यादा कर्ज में भी डूबा रहता है।

मंगल का दोष बना रहा है असफलता का कारण? ये उपाय बदल सकते हैं भाग्य - Photo Gallery
5/7

करियर में सफल न होना

मंगल के कमजोर होने की वजह से व्यक्ति अपने अथक प्रयास और मेहनत के बावजूद करियर में मनचाहा प्रदर्शन नहीं कर पाता और हमेशा तनाव से भरा रहता है।

मंगल का दोष बना रहा है असफलता का कारण? ये उपाय बदल सकते हैं भाग्य - Photo Gallery
6/7

मंगल को मजबूत करने के उपाय

मंगल ग्रह को मजबूत करने के लिए आप प्रत्येक मंगलवार को व्रत रखें और हनुमान जी के मंदिर पर जाकर सिंदूर का गोला चढ़ाएं व कोई रत्न मूंगा भी धारण करें।

मंगल का दोष बना रहा है असफलता का कारण? ये उपाय बदल सकते हैं भाग्य - Photo Gallery
7/7

Disclaimer

प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.