• Home>
  • Gallery»
  • क्या आपके दिल मे भी है शक? तो इन सिग्नल से खुल जाएंगे पार्टनर की धोखाधड़ी की सच्चाई

क्या आपके दिल मे भी है शक? तो इन सिग्नल से खुल जाएंगे पार्टनर की धोखाधड़ी की सच्चाई

हमारे रिश्तों में शक आ जाता है और हमें लगने लगता है कि हमारा पार्टनर हम पर चीट कर रहा है और किसी और के साथ है। यह सवाल अक्सर हमारे मन को एकदम झँझोड़ कर रख देता है अगर आपके मन में भी ऐसे कुछ सवाल आ रहे हैं तो आप इन कुछ संकेत से पहचान सकते हैं कि आपका पार्टनर आपको चीट कर रहा है या नहीं ।


By: Anuradha Kashyap | Published: July 25, 2025 9:49:10 PM IST

क्या आपके दिल मे भी है शक? तो इन सिग्नल से खुल जाएंगे पार्टनर की धोखाधड़ी की सच्चाई - Photo Gallery
1/8

अचानक बिहेवियर में बदलाव आना

अगर आपका पार्टनर भी आपसे दूर-दूर होने लगा है और मोबाइल फोन छुपाने लगा है तो आपको समझ जाना चाहिए कि वह आपको चीट कर रहा है।

क्या आपके दिल मे भी है शक? तो इन सिग्नल से खुल जाएंगे पार्टनर की धोखाधड़ी की सच्चाई - Photo Gallery
2/8

फोन को छुपा कर रखना

जब आपका पार्टनर आपसे अपने फोन को छुपा कर रखता है या फिर पासवर्ड लगता है और आपके सामने किसी का भी फोन रिसीव करने से डरता है तो यह धोखे का एक संकेत हो सकता हैं।

क्या आपके दिल मे भी है शक? तो इन सिग्नल से खुल जाएंगे पार्टनर की धोखाधड़ी की सच्चाई - Photo Gallery
3/8

ज्यादा बिजी रहना

अगर आपका पार्टनर भी बिना किसी कारण के ज्यादा देर तक बिजी रहता है या बाहर रहता है तो यह भी एक सिग्नल हो सकता है कि वह आपसे किसी और की तरफ अट्रेक्ट हो रहा हैं।

क्या आपके दिल मे भी है शक? तो इन सिग्नल से खुल जाएंगे पार्टनर की धोखाधड़ी की सच्चाई - Photo Gallery
4/8

आपकी बातों में ध्यान ना देना

जब आपका पार्टनर आपकी बातों में कम इंटरेस्ट दिखता है या फिर बिल्कुल भी ध्यान नहीं देता है और आपकी परेशानियों को सुनकर अनसुना कर देता है तो यह एक संकेत हो सकता है।

क्या आपके दिल मे भी है शक? तो इन सिग्नल से खुल जाएंगे पार्टनर की धोखाधड़ी की सच्चाई - Photo Gallery
5/8

अचानक से नए दोस्त या नए शौक आ जाना

अगर आपके पार्टनर ने भी अचानक से कुछ ऐसे दोस्त बना लिए हैं और कुछ ऐसे नए शौक पाल लिए हैं जो पहले नहीं थे और जिसकी वजह से उनके बिहेवियर में बदलाव आ रहा है यह भी एक नए रिश्ते का संकेत हो सकता है।

क्या आपके दिल मे भी है शक? तो इन सिग्नल से खुल जाएंगे पार्टनर की धोखाधड़ी की सच्चाई - Photo Gallery
6/8

छुप-छुप कर मिलना जुलना

अगर आपका पार्टनर भी किसी से खुलकर नहीं बल्कि छुप-छुप कर मिलता है तो यह चिंता की बात हो सकती है

क्या आपके दिल मे भी है शक? तो इन सिग्नल से खुल जाएंगे पार्टनर की धोखाधड़ी की सच्चाई - Photo Gallery
7/8

दूर दूर रहने की कोशिश करना

अगर आपका पार्टनर भी आपके साथ होने से अनकंफरटेबल फील करता है या फिर आपसे दूर-दूर भागता है तो यह एक सिग्नल हो सकता है कि वह आपको चीट कर रहा है।

क्या आपके दिल मे भी है शक? तो इन सिग्नल से खुल जाएंगे पार्टनर की धोखाधड़ी की सच्चाई - Photo Gallery
8/8

Disclaimer

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.